सवाई माधोपुर

होली-डे और नंदा देवी की वर्किंग को लेकर प्रदर्शन

गंगापुरसिटी . जनशताब्दी एक्सप्रेस की वर्किंग का मामला सुलझने के बाद उत्तर रेलवे ने होली-डे एवं नंदा देवी एक्सप्रेस में दिल्ली डिवीजन ने होली-डे में उत्तर रेलवे का स्टाफ लगा दिया। साथ ही नंदा देवी में लगाने का फरमान जारी कर दिया। इसके विरोध में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने होली-डे एक्सप्रेस पर विरोध-प्रदर्शन किया।

सवाई माधोपुरAug 23, 2019 / 09:45 pm

Rajeev

होली-डे और नंदा देवी की वर्किंग को लेकर प्रदर्शन

गंगापुरसिटी . जनशताब्दी एक्सप्रेस की वर्किंग का मामला सुलझने के बाद उत्तर रेलवे ने होली-डे एवं नंदा देवी एक्सप्रेस में दिल्ली डिवीजन ने होली-डे में उत्तर रेलवे का स्टाफ लगा दिया। साथ ही नंदा देवी में लगाने का फरमान जारी कर दिया। इसके विरोध में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने होली-डे एक्सप्रेस पर विरोध-प्रदर्शन किया।

उप मंडल सचिव डी.के. शर्मा ने कहा कि एक बार फिर दिल्ली डिवीजन ने हमारी एकता को ललकारा है। जन शताब्दी के लिए किए संघर्ष की बदौलत हमें हमारा हक मिला, लेकिन अब होली-डे में उन्होंने अपना स्टाफ लगाकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। होली-डे स्टाफ को भरतपुर जाकर मजदूर संघ ने उतारकर गंगापुरसिटी मुख्यालय का स्टाफ गाड़ी में चढ़ाया। केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य पी.सी. मीणा ने कहा कि दिल्ली डिवीजन अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा। ऐसे में बड़े आंदोलन की आवश्यकता है।
समय रहते इस आदेश को वापस नहीं लिया तो मजदूर संघ पूर्व की भांति अपने हित और अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन करेगा। इस मौके पर शाखा सचिव आमीन गद्दी, कार्यकारी अध्यक्ष बीएस चौहान, भंवर सिंह कठेरिया, मनोज मीणा, लोकेन्द्र चौधरी, रविशंकर उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण मीणा, राम सिंह मीणा, राजकुमार मीणा, लोकेश्वर मुद्गल आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.