scriptशोभायात्रा में गूंजे देवनारायण के जयकारे | Devanarayana cheeks in the Shobhayatra | Patrika News

शोभायात्रा में गूंजे देवनारायण के जयकारे

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 17, 2018 10:35:02 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी. गुर्जर समाज की ओर से रविवार को देव सप्तमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कल्याणजी मंदिर से भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहल आम ८४ गुर्जर समाज अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, करणसिंह व समाज के लोगों ने विधायक मानसिंह गुर्जर, देवनारायण कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर व अन्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। विनायक छात्रावास की ओर से सजीव झांकियां सजाई गई।

gangapurcity news

शोभायात्रा में गूंजे देवनारायण के जयकारे

गंगापुरसिटी. गुर्जर समाज की ओर से रविवार को देव सप्तमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कल्याणजी मंदिर से भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहल आम ८४ गुर्जर समाज अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, करणसिंह व समाज के लोगों ने विधायक मानसिंह गुर्जर, देवनारायण कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर व अन्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। विनायक छात्रावास की ओर से सजीव झांकियां सजाई गई। इसके बाद शोभा यात्रा शुरू हुई। डीजे की धुन पर गुर्जर समाज के नाचते-गाते चल रहे थे।
घास मंडी, ट्रक यूनियन, ईदगाह चौराहा, बाइपास होते हुए शोभायात्रा देवनारायण मंदिर पहुंची। समाज के लोगों ने भगवान देव नारायण के दर्शन किये। इस दौरान देवनारायण के जयकारे गंूज उठे। मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। विधायक गुर्जर की ओर से आवास पर अल्पहार की व्यवस्था की गई। देवनारायण की माला की बोली १ लाख ११ हजार रुपए में देवीसिंह ठेकला के नाम पर रही।
इस दौरान मंदिर विकास के लिए भामाशाहों की ओर से राशि प्रदान की गई। कोषाध्यक्ष रामस्वरूप बाबूजी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व देवनारायण कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान भामाशाहों के सहयोग से मंदिर में कई विकास कार्य हुए है।
शिक्षा के मामले में भी समाज में स्थिति सुधरी है। उन्होंने समाज के लोगों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में भाग लेने का आह्वान किया। कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर ने आभार प्रकट किया। इस दौरान दामोदर बिधूड़ी, कमल मेडिया, रामकिशोर कटारिया, तुलसीराम गुर्जर, राजाराम पटवारी, ट्रक यूनियन अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, ओमी पटेल, श्रीफल, नमोनारायण गुर्जर, रामकिशोर, रामकिशन जयपुर, पुखराज सलेमपुर, बलराम सरपंच, नवल दनगस, आर. सी. गुर्जर, मुकेश सिराधना, मनोज सिराधना, नत्थू पटेल, सन्नू हवलदार, ऐडवोकेट विनोद गुर्जर, शिवलाल डोई, पप्पू गुर्जर, छात्र संघ अध्यक्ष रामकेश सैनी्र उपाध्यक्ष आशाराम गुर्जर व अन्य कई महिला व पुरुष मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो