सवाई माधोपुर

गलन से छूटी धूजणी

गलन से छूटी धूजणी

सवाई माधोपुरDec 07, 2019 / 03:14 pm

Arun verma

गलन से छूटी धूजणी

सवाईमाधोपुर. सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे है। सुबह-शाम सर्दी बढऩे से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है। ऐसे में दिनभर लोग गरम कपड़ों में लिपटे नजर आए। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह से गलन रही। दिनभर सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया। जिला मुख्यालय पर अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12
डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पीपलदा. कस्बे सहित क्षेत्र में सर्दी ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। सुबह व शाम के समय सर्द हवा चलने लगी है। इससे लोग अलाव का सहारा लेते नजर आने लगे। शुक्रवार को दिन में बादल छाए रहे धूप नहीं निकलने से सर्दी बढ़ी है।

जर्सी पाकर खिले चेहरे
सवाईमाधोपुर. राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिनजारा की ढाणी में शुक्रवार को जर्सी वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका व भामाशाह तारवती जाट ने नामांकित 64 बच्चों को जर्सी का वितरण किया। जर्सी पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर पीईईओ कल्लूराम मीना, चौथकाबरवाड़ा उपप्रधान मुकुलसिंह गुर्जर, एसएमसी अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, संस्था प्रधान पुरुषोत्तम लाल प्रजापत आदि मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / गलन से छूटी धूजणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.