scriptउपचार के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी | Discharged from hospital after treatment | Patrika News

उपचार के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 04, 2019 08:19:55 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शहर की राजीव कॉलोनी में दूषित मिठाई खाने से बीमार हुए पुरुष-महिलाएं व बच्चों को सामान्य चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है। सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से मिठाई का नमूना संकलित किया गया है।

उपचार के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

उपचार के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

गंगापुरसिटी . शहर की राजीव कॉलोनी में दूषित मिठाई खाने से बीमार हुए पुरुष-महिलाएं व बच्चों को सामान्य चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है। सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से मिठाई का नमूना संकलित किया गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को दूषित हलवा व मिठाई खाने से कॉलोनी के ४५ जने बीमार हो गए थे। उल्टियां होने पर परिजनों ने उन्हें मंगलवार रात सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के. जी. मीना ने बताया कि बुधवार को ३१ बच्चों व एक युवती को भर्ती रख कर उपचार किया गया। स्थिति सामान्य होने पर शाम को सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवभगवान गोदारा व उदेई मोड़ थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर भर्ती लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इधर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेशचंद गुप्ता ने बताया कि मिठाई का नमूना संकलित किया गया है, जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जांच के लिए भेजा जाएगा।

पुलिस में मामला दर्ज


इधर, उदेई मोड़ थाना पुलिस ने दूषित मिठाई खाने से बीमार होने के लेकर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि राजीव कॉलोनी निवासी खुर्शीद अहमद ने प्राथमिकी में बताया है कि राजेश नामक व्यक्ति द्वारा विषाक्त हलवा व गुलाब जामुन कॉलोनी के रफीक नाम के व्यक्ति के द्वारा मजदूरी पर बिकवाया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो