सवाई माधोपुर

कार्रवाई में भेदभाव, व्यापारियों में बना है रोष

कार्रवाई में भेदभाव, व्यापारियों में बना है रोष

सवाई माधोपुरApr 06, 2021 / 09:03 pm

Subhash

सवाईमाधोपुर. जिला कलक्ट्रेट रोड पर एक चाय की थड़ी पर सामूहिक रूप से बैठे लोग।

सवाईमाधोपुर. जिला प्रशासन की ओर से भले ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते सोशल डिस्टेसिंग व मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन यह कार्रवाई केवल दुकानदारों, स्कूल व कोचिंग संस्थाना पर ही की जा रही है, जबकि जिला कलक्ट्रेट रोड, इन्द्रा मैदान, सब्जी मण्डी में लोगों सामूहिक रूप से बैठक सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहा है।
व्यापारियों में बना है रोष
जिला मुख्यालय पर प्रशासन की ओर से दुकानों पर ही कार्रवाई करने से व्यापारियों में रोष बना है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर सभी जगह कार्रवाई करनी चाहिए। बजरिया में सब्जी मण्डी, कलक्ट्रेट रोड व चाय की थडिय़ों पर लोगों की भीड़ रहती है। लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं होती है।
भेदभाव का लगाया आरोप
जिला मुख्यालय के कई दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाया है। सब्जी मण्डी में सब्जी व फल विक्रे्रता खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है। यहां अब तक कार्रवाई तक नहीं हुई है।
इनका कहना है
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई शुरू की है। जहां भी भीड़ जमा होती है, वहां टीम के साथ कार्रवाई करेंगे।
कपिल शर्मा, उपखंड अधिकारी, सवाईमाधोपुर

Home / Sawai Madhopur / कार्रवाई में भेदभाव, व्यापारियों में बना है रोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.