scriptमंडल अधिवेशन पर हुई चर्चा | Discussion on Mandal session | Patrika News

मंडल अधिवेशन पर हुई चर्चा

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 16, 2020 07:54:13 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . पिछले दो सप्ताह से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में आयोजित रेलकर्मी चेतना यात्रा के दौरान रेल कर्मचारियों से प्राप्त समस्याओं को लेकर महामंत्री मुकेश गालव एवं मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने डीआरएम कोटा को चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।

मंडल अधिवेशन पर हुई चर्चा

मंडल अधिवेशन पर हुई चर्चा

गंगापुरसिटी . पिछले दो सप्ताह से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में आयोजित रेलकर्मी चेतना यात्रा के दौरान रेल कर्मचारियों से प्राप्त समस्याओं को लेकर महामंत्री मुकेश गालव एवं मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने डीआरएम कोटा को चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।

यूनियन कार्यालय में रविवार को मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोको, यातायात, कैरिज एवं इंजीनियरिंग शाखाओं के पदाधिकारियों ने मंडल अधिवेशन पर चर्चा की। इसमें चेतना यात्रा के दौरान प्राप्त रेल आवासों एवं रेलवे कॉलोनी की समस्याओं, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति एवं कार्यस्थल की समस्याओं को लेकर सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय के समक्ष मार्च माह के पहले सप्ताह में विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर सहायक सचिव श्रीप्रकाश शर्मा, यातायात शाखा सचिव राजेश चाहर, कैरिज शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा, यातायात शाखा सचिव हरिप्रसाद मीणा, भंवर सिंह मीना, वीरेंद्र मीणा, रघुराज सिंह, आर.के. मीणा, कर्मवीर सिंह एवं इमरान खान आदि मौजूद रहे।

यूनियन नेता आज गंगापुर में


यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष जैन ने बताया कि सोमवार शाम अवध एक्सप्रेस से 5 बजे यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीना एवं जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान गंगापुरसिटी आएंगे। गंगापुर आगमन पर यूनियन के नेताओं की ओर से यूनियन कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जैन ने बताया कि इस अवसर पर कि यूनियन की चारों शाखाओं की विशेष मीटिंग भी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो