scriptविशेषजनों की समस्याओं पर किया मंथन | Discussion on problems of special people | Patrika News

विशेषजनों की समस्याओं पर किया मंथन

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 04, 2019 08:01:18 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . विश्व विकलांग दिवस पर मंगलवार को विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम किए गए। विशेष योग्यजन विकास समिति के तत्वावाधान में सवाई माधोपुर एवं करौली जिलों के सदस्यों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण रहे।

विशेषजनों की समस्याओं पर किया मंथन

विशेषजनों की समस्याओं पर किया मंथन

गंगापुरसिटी . विश्व विकलांग दिवस पर मंगलवार को विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम किए गए। विशेष योग्यजन विकास समिति के तत्वावाधान में सवाई माधोपुर एवं करौली जिलों के सदस्यों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण रहे।

अध्यक्षता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चंद गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएलडी के प्रदेश महामंत्री राधामोहन अग्रवाल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सारण ने कहा कि भारतीय संविधान में विशेष योग्यजनों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनको इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
हमें इनकी समस्याओं को समझकर उनके निराकरण के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर समिति जिलाध्यक्ष मुरारीलाल बैरवा, रामलाल मीना, अमरसिंह, आशाराम गुर्जर, महेन्द्र शर्मा, चरणसिंह गुर्जर एवं परवीन बानो समेत कई विशेष योग्यजन मौजूद रहे। इसके बाद राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण ने सर्किट हाउस में पे्रस वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में मजबूती के साथ आम जनता व किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष करेगी। साथ ही आने वाले पंचायत चुनाव में अपने प्रतिनिधि मैदान में उतारेगी। उन्होंने बताया कि कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली है। हम सब मिलकर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कार्य करेंगे।

इसी प्रकार निशक्तजन जागरण मंच के तत्वावधान में संरक्षक खालिद अली की अध्यक्षता में पंचायत समिति परिसर में विश्व विकलांग दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष अमजद खान ने बताया कि वक्ताओं ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को निशक्तजनों तक पहुंचाने एवं उनकी समस्याओं के उचित समाधान के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। इस मौके पर मंच की ओर से मौजूद जरूरतमंद विकलांग महिलाओं को कम्बल भेंट किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति विकास अधिकारी विक्रम सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष बंसल, डॉ. राजेश मीना एवं डॉ. पदम मीना मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो