script

अलग वार्ड से परेशानी कम, लेकिन मरीजों का बढऩा नहीं रुका

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 13, 2019 01:30:03 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

छाण में फैल रही बीमारी का मामला: चार मरीज और जयपुर किए रैफर, 40 एएनएम अतिरिक्त लगाई

अलग वार्ड से परेशानी कम, लेकिन मरीजों का बढऩा नहीं रुका

Sawai madhopur District Hospital

बहरावण्डा खुर्द. छाण-जैतपुर क्षेत्र में बीमारी के चलते चिकित्सा विभाग ने जिला अस्पताल में क्षेत्र के मरीजों के लिए अलग से वार्ड व चिकित्सकों की व्यवस्था कर दी है। इसके चलते मरीजों व उनके परिजनों की परेशानियां तो कम हो गई, लेकिन बीमारी से पीडि़त लोगों की संख्या में कमी नहीं आई है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों को शनिवार को उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया।

चिकित्सा विभाग ने करीब 40 एएनएम छाण गांव में अतिरिक्त लगाई है। इधर शनिवार को खंडार विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने शिविर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक व प्रभावी उपचार के निर्देश दिए। छाण शिविर के दौरान मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए टंकियों में टेमीफास, नालियों में एमएलओ का छिड़काव, एएनएम की टीम द्वारा घर-घर जाकर बीमार लोगों का सर्वे किया जा रहा है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या सामान्य चिकित्सालय में बढऩे से चिकित्सा विभाग परेशान है।

लोगों को किया जागरूक
छाण एवं जैतपुर में शनिवार को 11 टीमों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। टीम ने ग्रामीणों को बताया कि डेंगू के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचाव के उपाय बताए। चिकित्सा विभाग द्वारा छाण के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर लगाए गए शिविर में 138 मरीजों को देखा गया। वहीं 38 मरीजों की रक्त पट्टिकाएं ली गई।

ट्रेंडिंग वीडियो