scriptतिल की फसल में रोग, किसान चिंतित | Diseases in sesame crop, farmers worried | Patrika News

तिल की फसल में रोग, किसान चिंतित

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 23, 2019 01:13:00 pm

Submitted by:

rakesh verma

तिल की फसल में रोग, किसान चिंतित

तिल की फसल में रोग, किसान चिंतित

वजीरपुर . फसल में रोग के बाद मुरझाया पौधा।

वजीरपुर . तहसील क्षेत्र के मीना बड़ौदा एवं आसपास के गावों के किसान खेतों में खड़ी तिल की फसल खराब होने से चिंतित होने लगे हैं। किसान सुमेर सिंह मीना, राम सिंह मीना एवं बाबूलाल गोस्वामी आदि के खेतों में खड़ी तिल की फसल खराब हो रही है। किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण तिल की फसल में रोग लग गया है। किसानों ने बताया कि रोग के चलते तिल के ऊपरी हिस्सा मुरझा जाता है। इसके बाद तिल के पत्ते काले एवं पीले रंग के हो जाते हैं। साथ ही पेड़ के तने पर सफेद रंग की फफूंदी सी लग जाती है। इस कारण तिल का पेड़ मुरझा कर सूखने लगता है। किसानों ने अन्य वर्षों के मुकाबले इस बार तिल की बुवाई अधिक की है। फसल में रोग लगने से किसान चिंतित हो चले हैं। किसानों का कहना है कि फसल खराब होने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है।

समस्याओं को लेकर विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन
बामनवास. ग्राम पंचायत पट्टीखुर्द के ग्रामीणों की ओर से पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रमुख रूप से पंचायत समिति तिराहे से कोली की चक्की तक सड़क पर सदैव भरे रहने वाले पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ नालियां नहीं बनी हैं, जिससे सारा गंदा पानी सड़क पर आकर ठहरता है। हमेशा सड़क पानी से भरी रहती है। इससे पनिहारिन महिलाओं, स्कूली छात्राओं एवं वाहन चालकों को असुविधा होती है। रात के समय अंधेरे में लोगों के कीचड़ में गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसे में पंचायत क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर उजाले के लिए एलईडी लाइट लगवाने की आवश्यकता है। उन्होंने मोक्षधाम परिसर में भी कीचड़ की समस्या का उल्लेख किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो