scriptDisorders found in night shelter, notice served to the organization | रैन बसेरे में मिली अव्यवस्थाएं, संस्था को थमाया नोटिस | Patrika News

रैन बसेरे में मिली अव्यवस्थाएं, संस्था को थमाया नोटिस

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 09, 2023 08:15:44 pm

Submitted by:

Subhash Mishra

-आयुक्त ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण

रैन बसेरे में मिली अव्यवस्थाएं, संस्था को थमाया नोटिस
रैन बसेरे में मिली अव्यवस्थाएं, संस्था को थमाया नोटिस
सवाईमाधोपुर. नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। इस दौरान व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए संबंधित संस्था को नोटिस थमा दिया।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
आयुक्त यशार्थ शेखर ने बताया कि रैन बसेरे को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में दोपहर को वे कलक्ट्रेट रोड के पास संचालित रैन बसेरे में निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां गंदगी मिली तथा डस्टबिन खराब हालत में पड़े मिले। रजिस्टर जांच करने पर स्टाफ की उपस्थिति में भी गड़बड़ पाई गई। यहां यात्रियों के विश्राम के लिए लगे हुए गद््दे भी गंदे मिले।
शराब की बोतलें मिली
उन्होंने बताया कि रैन बसेरे परिसर में शराब की बोतलें भी पड़ी मिली। यहां नियमों की अवहेलना करते हुए रैन बसेरे के अंदर शराब का सेवन भी किया जा रहा था। इस पर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए रैन बसेरा संचालक को पाबंद करते हुए व्यवस्था को तुरंत सुचारू रूप से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही संचालक को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब प्रस्तुत करने को भी कहा।
शहर रैन बसेरे में भी मिली खामियां
इसके बाद नगर परिषद आयुक्त शहर में संचालित रैन बसेरे में भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां भी उन्हें कई अव्यवस्थाएं मिली। उन्होंने संचालक को दुरस्त करने के निर्देश संचालक को दिए। वहीं संचालक को रैन बसेरे में रजाई-गद्दे व साफ-सफाई नियमित रूप से रखने के निर्देश दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.