script

जिले के सीएचसी केन्द्रों का हाल जानने दौरे पर निकले जिला कलक्टर

locationसवाई माधोपुरPublished: May 14, 2021 02:08:48 pm

Submitted by:

rakesh verma

जिले के सीएचसी केन्द्रों का हाल जानने दौरे पर निकले जिला कलक्टर
केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की मिली सुस्ती

जिले के सीएचसी केन्द्रों का हाल जानने दौरे पर निकले जिला कलक्टर

जिले के सीएचसी केन्द्रों का हाल जानने दौरे पर निकले जिला कलक्टर

जिले के सीएचसी केन्द्रों का हाल जानने दौरे पर निकले जिला कलक्टर
केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की मिली सुस्ती
सवाईमाधोपुर/चौथकाबरवाड़ा. जिले के सीएचसी केन्द्रों का हाल जानने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन दौरे पर निकले। उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को जिला कलक्टर राजेंद्र किशन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कोविड-19 भी देखा गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, दवाइयों सहित कोरोना संक्रमित लोगों तथा उपखंड मुख्यालय पर हो रही सैंपलिंग के बारे में भी की जानकारी ली गई। इसके बाद जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा से जीरो मोबिलिटी घोषित एरिया के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान एसडीएम ने चौथ का बरवाड़ा में 17 जगहों पर जीरो मोबिलिटी घोषित होने की जानकारी दी गई। इसके बाद कार्यवाहक तहसीलदार सुरेश नारायण से जीरो मोबिलिटी जारी कितने एरियो में बैरिकेट्स लगा रखे है।इस को लेकर जानकारी ली तो कार्यवाहक तहसीलदार जिला कलेक्टर को हीच किच्छा ते हु बैरिकेट्ड नहीं लगाने की बात कही। इस पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाहक तहसीलदार को जीरो मोबिलिटी घोषित एरिया में बैरिकेट्ड लगाना सुनिश्चित करने को कहा। इसके बाद जिला कलेक्टर पावडेरा गांव के लिए रवाना हुए वहां के लोगों को समझाएं कर सेंपलिंग को लेकर को लेकर जागरूक किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो