scriptधड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, खनन में लगी है दर्जनों मशीन | Doing dozens of machines in mining | Patrika News

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, खनन में लगी है दर्जनों मशीन

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 27, 2019 09:51:17 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, खनन में लगी है दर्जनों मशीन

 avaidh khanan

मलारना डूंगर बनास में बजरी भरने पहुंचे ट्रैक्टर ट्रॉली।

मलारना डूंगर. बजरी खनन पर न्यायालय की रोक के बावजूद उपखण्ड क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में धड़ल्ले से अवैध बजरी खनन कर निर्गमन किया जा रहा है। मलारना स्टेशन क्षेत्र के श्यामोली, बिलोली, गोखरूपुरा में चार एलएंडटी व दो दर्जन जेसीबी मशीनें 24 घण्टे बजरी खनन के कार्य में लगी है। यहां से प्रतिदिन हजारों टन अवैध बजरी खनन कर दोहन किया जा रहा है। इससे जहां पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। वहीं सरकार को भी करोड़ों रुपए राजस्व की चपत लग रही है। न्यायालय के आदेशों की पालना में सरकारी लवाजमा भी बनास नदी में दबिश का दावा करता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर औपचारिकताएं की जा रही है।
यूं होता है अवैध खनन
उपखण्ड क्षेत्र के श्यामोली व बिलोली नदी घाटों पर 4 एलएंडटी मशीन पानी की गहराई से बजरी खनन कर किनारे पर डालती है। इसके बाद दो दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन इस बजरी को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा जाता है। इनमें से करीब पांच सौ से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली मलारना स्टेशन से सांकड़ा, श्यामोली से हाड़ौती, मलारना स्टेशन से मकसूदनपुरा – चौहानपुरा व मलारना डूंगर उपखण्ड मुख्यालय पर होकर अलग अलग गांवो में बेचने के लिए जाते है। यहीं डेढ़ सौ से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली बनास नदी से बजरी भरकर मलारना स्टेशन-बिलोली मार्ग, बाढ़ बिलोली, गोखरूपुरा रोड, श्यामोली मार्ग पर खातेदारी खेतों व सरकारी भूमि पर बने अवैध स्टॉकों पर बजरी खाली करते हैं। यहां से रात में फिर बड़े ट्रेलर व ट्रकों में बजरी लोडिंग की जाती है। यह बजरी के वाहन दर्जनों पुलिस चौकी, थानों के सामने से निकलते हैं।
इनका कहना है…

यदि बनास नदी में खनन हो रहा तो कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही टीम तैयार कर खनन माफियाओं पर कार्रवाई की रणनीति बनाएंगे।
वेद प्रकाश, खनिज सहायक अभियंता, सवाईमाधोपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो