गंगापुरसिटी. शहर में रामनवमी पर 10 अप्रेल को प्रस्तावित श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने शुक्रवार को आयोजकों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रशासन ने आयोजकों की जिम्मेदारी तय करते हुए सशर्त अनुमति दी है। साथ ही शोभायात्रा के लिए मार्ग भी नियत किया गया है। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची के निर्देशन में प्रशासन ने शोभा यात्रा के मार्ग का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उप जिला कलक्टर अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा के मार्ग का प्रशासन ने जायजा लिया है। इस दौरान मार्ग में झूलते तारों एवं जर्जर इमारतों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए है। साथ ही मार्ग में अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी। ताकि शोभायात्रा में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।
इन शर्तों की पालना जरूरी पुलिस-प्रशासन ने आयोजकों को राम नवमी शोभायात्रा आयोजन के लिए सशर्त अनुमति दी है। जिसमें शोभा यात्रा दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच निकाली जा सकेगी। इस दौरान प्रमुख रथ के साथ आठ झांकियां, चार लाउडस्पीकर व दस घोड़े व एक नंदी शामिल रहेंगे। किसी भी धर्म, जाति समुदाय के खिलाफ नारेबाजी व भाषण पर रोक रहेगी। साथ ही उत्तेजक डीजे म्यूजिक की अनुमति नहीं होगी। आयोजकों को जिम्मेदारी लेते हुए शांति बनाए रखने एवं स्थानीय स्तर पर बेज सहित स्वयं सेवक लगाने होंगे। इसके अलावा शोभायात्रा के दौरान लाठी, तलवार या आग्नेय शस्त्र आदि का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। मंदिर पर झांकियां निर्धारित समय तक ही रुक सकेंगी। शोभायात्रा में डीजे पर गाने व नारे थानाधिकारी की स्वीकृति अनुसार ही बजाए जा सकेंगे। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक मुनेश कुमार मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, कोतवाली प्रभारी सीआई करन सिंह राठौर के अलावा विद्युत निगम, नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह रहेगा शोभायात्रा मार्ग राम नवमी के अवसर पर शहर के मुख्य बाजारों से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने मार्ग चिन्हित किया है। शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी स्थित सीतारामजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू होगी। यहां सीतारामजी मंदिर की परिक्रमा करते हुए शोभायात्रा कचहरी रोड से कोतवाली थाने के सामने से होते हुए देवी स्टोर चौराहा, खारी बाजार, सुभाष बाजार, चौपड़ बाजार के रास्ते बालाजी चौक मंदिर पहुंचेगी। जहां शोभायात्रा का समापन होगा।
जीसीसीडी-गंगापुरसिटी. शोभायात्रा मार्ग का जायजा लेते पुलिस-प्रशासन के अधिकारी।