scriptनामांकन के बाद चुनावी सरगर्मिया तेज | Election enthusiast intensifies after nomination | Patrika News

नामांकन के बाद चुनावी सरगर्मिया तेज

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 28, 2020 07:21:30 pm

Submitted by:

Subhash

नामांकन के बाद चुनावी सरगर्मिया तेज

नामांकन के बाद चुनावी सरगर्मिया तेज

नामांकन के बाद चुनावी सरगर्मिया तेज

सवाईमाधोपुर.नगरपरिषद वार्ड पार्षद को लेकर नामांकन दाखिल के बाद अब चुनावी सरगर्मिया भी तेज हो गई है। जिला मुख्यालय पर चुनावी बिगुल बजने के बाद अब गलियारों चर्चाएं शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल के बाद अब एक दिसम्बर को सुबह साढ़े दस बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं घोषित प्रत्याशी 3 दिसम्बर तक नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद ही पता चलेगा कि किस वार्ड में कितने प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला होगा। वैसे चुनाव की असली तस्वीर को नामांकन वापसी के बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सामने आएगी। इधर, नामांकन दाखिल के बाद दूसरे दिन शनिवार को दिनभर चुनावी चर्चाएं चलती रही।
11 दिसम्बर को होगा मतदान
इस बार जिले की दोनों नगरपरिषदों में 60-60 वार्ड हैं। वार्ड पार्षद के लिये मतदान 11 दिसम्बर को ईवीएम से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 1 दिसम्बर को सुबह साढ़े 10 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 3 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जाएंगे। 4 दिसम्बर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटन होगा। 11 दिसम्बर को होने वाले मतदान की गणना 13 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।
पहले व 13वें वार्ड में सर्वाधिक नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के तहत वार्ड नं1 व 13 में सर्वाधिक नामांकन दाखिल किए। पहले वार्ड में 12 दावेदारों ने 18 नामांकन व वार्ड 13 में 11 जनों ने 18 नामांकन दाखिल किए है। इसी प्रकार वार्ड 29 व 58 में सबसे कम नामांकन दाखिल किए। यहां दोनों वार्डों में 2-2 जनों ने 2-2 नामांकन दाखिल किए।
नगरपरिषद वार्ड में किसने कितने नामांकन दाखिल किए
नगरपरिषद पार्षद चुनाव को लेकर गत 23 से 27 नवम्बर तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया चली। इस दौरान वार्ड नं.1 में 12 दावेदारों ने 18 नामांकन दाखिल किए। इसी प्रकार वार्ड 2 में 9 जनों ने 14 नामांकन, वार्ड 3 में चार जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 4 में सात जनों ने आठ नामांकन, वार्ड 5 में पांच जनों ने आठ नामांकन, वार्ड 6 में 3 जनों ने 3 नामांकन, वार्ड 7 में छह जनों ने 9 नामांकन,वार्ड आठ में 5 जनों ने सात, वार्ड 9 में 3 जनों ने 4 नामांकन, वार्ड 10 में 7 जनों ने आठ, वार्ड 11 में 7 जनों ने 8, वार्ड 12 में 4 जनों ने 6 नामांकन, वार्ड 13 में 5 जनों ने 8 नामांकन, वार्ड 14 में 11 जनों ने 18 नामांकन, वार्ड 15 में 7 जनों ने 10 नामांकन, वार्ड 16 में 5 जनों ने 8 नामांकन, वार्ड 17 में 7 जनों ने 12 नामांकन, वार्ड 18 में 3 जनों ने 4 नामांकन, वार्ड 19 में 6 जनों ने आठ नामांकन, वार्ड 20 में 5 जनों ने 6 नामांकन, वार्ड 21 में 9 जनों ने 11 नामांकन, वार्ड 22 में 5 जनों ने सात नामांकन, वार्ड 23 में 8 जनों ने 12 नामांकन, वार्ड 24 में 6 जनों ने 11 नामांकन, वार्ड 25 में 3 जनों ने 3 नामांकन, वार्ड 26 में 3 जनों ने 4 नामांकन, वार्ड 27 में 6 जनों ने 10 नामांकन, वार्ड 28 में 9 जनों ने 9 नामांकन, वार्ड 29 में 5 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 30 में 2 जनों ने 2 नामांकन, वार्ड 31 में 5 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 32 में 3 जनों ने 3 नामांकन, वार्ड 33 में 7 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 34 में 6 जनों ने 8 नामांकन, वार्ड 35 में 5 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 36 में 5 जनों ने 5 नामांकन, वार्ड 37 में 9 जनों ने 11 नामांकन, वार्ड 38 में 5 जनों ने 6 नामांकन, वार्ड 39 में 3 जनों ने 3 नामांकन, वार्ड 40 में 6 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 41 में 4 जनों ने 4 नामांकन, वार्ड 42 में 2 जनों ने 3 नामांकन, वार्ड 43 में 4 जनों ने 5 नामांकन, वार्ड 44 में 4 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 46 में 5 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 47 में 7 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 48 में 9 जनों ने 9 नामांकन, वार्ड 49 में 4 जनों ने 5 नामांकन, वार्ड 50 में 8 जनों ने 9 नामांकन, वार्ड 51 में 4 जनों ने 6 नामांकन, वार्ड 52 में 4 जनों ने 4 नामांकन, वार्ड 53 में 4 जनों ने 4 नामांकन, वार्ड 54 में 6 जनों ने 7 नामांकन, वार्ड 55 में 5 जनों ने 6 नामांकन, वार्ड 56 में 6 जनों ने 8 नामांकन, वार्ड 57 में 5 जनों ने 5 नामांकन, वार्ड 58 में 2 जनों ने 2 नामांकन, वार्ड 59 में 8 जनों ने 11 नामांकन, वार्ड 60 में 11 जनों ने 16 नामांकन दाखिल किए।
फोटो कैप्शन
सवाईमाधोपुर वार्ड 14 खैरदा स्थित शांति नगर कॉलोनी में चुनावी चर्चा करते लोग।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो