जीसीसीसी-गंगापुरसिटी. हादसे में जले वाहन .................. मोटर साइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत, एक किशोर की मौत
-दो युवक गंभीर घायल गंगापुरसिटी. यहां नादौती थाना क्षेत्र के सलावद गांव के पास बुधवार देर शाम दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने भिडं़त हो गई। हादसे में मोटर साइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय नादौती में भर्ती कराया गया। जहां घायल गंभीर होने पर सामान्य चिकित्सालय में रैफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने शेर सिंह (17) पुत्र रामरूप मीना निवासी गोठ, बामनवास को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य युवकों में रैफर किया गया है। नादौती थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सलवाद गांव के पास बुधवार देर शाम दो मोटर साइकिलों में भिड़त हो गई। जिसमें शेर सिंह पुत्र रामरूप मीना व दिलीप निवासी गोठ, बामनवास एवं भूरसिंह मीना पुत्र नत्थू मीना निवासी सलावद घायल हो गए। यहां गंगापुरसिटी राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सको ने शेरसिंह पुत्र रामरूप को मृत घोषित कर दिया। जिसका पोस्टमार्टम करा शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया है। मामले में परिजनों द्वारा अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
-दो युवक गंभीर घायल गंगापुरसिटी. यहां नादौती थाना क्षेत्र के सलावद गांव के पास बुधवार देर शाम दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने भिडं़त हो गई। हादसे में मोटर साइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय नादौती में भर्ती कराया गया। जहां घायल गंभीर होने पर सामान्य चिकित्सालय में रैफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने शेर सिंह (17) पुत्र रामरूप मीना निवासी गोठ, बामनवास को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य युवकों में रैफर किया गया है। नादौती थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सलवाद गांव के पास बुधवार देर शाम दो मोटर साइकिलों में भिड़त हो गई। जिसमें शेर सिंह पुत्र रामरूप मीना व दिलीप निवासी गोठ, बामनवास एवं भूरसिंह मीना पुत्र नत्थू मीना निवासी सलावद घायल हो गए। यहां गंगापुरसिटी राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सको ने शेरसिंह पुत्र रामरूप को मृत घोषित कर दिया। जिसका पोस्टमार्टम करा शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया है। मामले में परिजनों द्वारा अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।