रोज 20 हजार लीटर दूध संकलित करने पर जोर
रोज 20 हजार लीटर दूध संकलित करने पर जोर

सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बुधवार को यूआईटी, केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं सवाई माधोपुर करौली डेयरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था, संचालित योजनाओं की प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।
वर्तमान में डेयरी से 10 हजार लीटर दूध प्रतिदिन संकलित किया जा रहा है। इसे बढ़ाकर 20 हजार लीटर प्रतिदिन करने तथा सवाईमाधोपुर जिले से ही संकलन करने के प्रयास करने तथा सवाईमाधोपुर से ही दूध वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने डेयरी के एमडी से डेयरी के उत्पादों, विपणन तथा योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। इसी प्रकार केन्द्रीय सहकारी बैंक में किसानों को दिए जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर यूआईटी सचिव एवं एडीएम बीएस पंवार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सवाई माधोपुर स्थापना दिवस की पूर्व तैयारी बैठक आज
सवाईमाधोपुर. सवाई माधोपुर स्थापना दिवस 19 व 20 जनवरी को दो दिवसीय मनाने एवं इसके आयोजन की पूर्व व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे कलक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पंवार ने दी।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज