scriptमुंह चिढ़ा रहे खाली एटीएम | Empty ATMs Teasing | Patrika News

मुंह चिढ़ा रहे खाली एटीएम

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 04, 2018 11:22:00 am

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . दीपावली के त्योहार पर शहर में खाली पड़े एटीएम लोगों का मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। एक-दो निजी बैंकों के एटीएम जरूर कुछ कैश दे रहे हैं। बाकी सरकारी बैंकों में से भी एकाध एटीएम ही शनिवार को पैसा देते नजर आए। इसके चलते शनिवार को दिनभर लोग परेशान होते देखे गए। ज्यादातर एटीएम में कैश खत्म होने से लोग इधर-उधर भटकते नजर आए।

gangapurcity news

मुंह चिढ़ा रहे खाली एटीएम

गंगापुरसिटी . दीपावली के त्योहार पर शहर में खाली पड़े एटीएम लोगों का मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। एक-दो निजी बैंकों के एटीएम जरूर कुछ कैश दे रहे हैं। बाकी सरकारी बैंकों में से भी एकाध एटीएम ही शनिवार को पैसा देते नजर आए। इसके चलते शनिवार को दिनभर लोग परेशान होते देखे गए। ज्यादातर एटीएम में कैश खत्म होने से लोग इधर-उधर भटकते नजर आए।

शहर में श्निवार को महज उदेई मोड़ स्थित एसबीआई की शाखा के नीचे स्थित एटीएम ही पैसे देता नजर आया। बाकी उदेई मोड़ पास सालोदा की ओर, फव्चारा चौक, एसडीएम कोर्ट के पास, रेलवे स्टेशन तथा हॉस्पिटल के पास स्थित एटीएम में कहीं पैसा नहीं था तो कहीं पूरी तरह शटर खिंचा नजर आया।
ऐसे में बैंक के ग्राहक उधर-उधर भटकते नजर आए। लोगों का कहना है कि दीपावली के सीजन के चलते लोग बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग यहां एटीएम के भरोसे पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें यहां कैश नहीं मिलने से निराशा हाथ लग रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि ज्यादातर एटीएम रीते होने के कारण लोग बाजार से जरूरी सामान की खरीदारी नहीं कर सके।
कुछेक निजी बैंकों के एटीएम की कतार में खड़े नजर आए। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को भी एक सरकारी बैंक के एटीएम में कैश नहीं था। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दीपावली का त्योहार नजदीक होने के कारण लोगों को खरीदारी के लिए पैसों की जरूरत है, लेकिन एटीएम में कैश नहीं होने से दिक्कत हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो