scriptरोवर रेंजर मूट मीट का समापन | End of Rover Ranger Moist Meat | Patrika News

रोवर रेंजर मूट मीट का समापन

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 14, 2018 09:30:52 pm

Submitted by:

Shubham Mittal

रोवर रेंजर मूट मीट का समापन

सवाईमाधोपुर आवासन मण्डल के स्काउट मैदान में हुए समारोह में मौजूद अतिथि व रोवर रेंजर्स।

सवाईमाधोपुर आवासन मण्डल के स्काउट मैदान में हुए समारोह में मौजूद अतिथि व रोवर रेंजर्स।

स्काउटिंग राष्ट्र निर्माण की अहम कड़ी
सवाईमाधोपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान पर चल रही रोवर रेंजर मूट मीट का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ।

सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि विधायक दीया कुमारी ने रोवर रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कि स्काउटिंग राष्ट्र निर्माण की अहम कड़ी हैं। उन्होंने रोवर रेंजर्स ने सदैव देश व समाज के हित में कार्य करते रहने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट चीफ कमीश्नर जेसी मोहंती ने की।
वहीं विशिष्ट अतिथि स्टेट कमिश्नर निर्मल पंवार, नगर परिषद सभापाति डॉ. विमला शर्मा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, प्रधान सूरजमल बैरवा भरतपुर मण्डल प्रधान गोविन्द सिंह, स्टेट कमिश्नर रघुवीर सिंह शेखावत थे। इसके बाद रोवर रेंजर्स ने स्थानीय लोकगीत रम्मत द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर सभी को अभिभूत कर दिया। रोवर्स रेंजर्स द्वारा किए गए साहसिक करतब लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे। समारोह में रोवर रेंजर्स को सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें स्काउट गतिविधियां, योग्यता अभिवृद्धि, गणवेश कलेक्शन, राजस्थानी पोशाक, हाइड्रोलिक ब्रिज आदि प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम का संचालन पूरण सिंह शेखावत ने किया।
इस दौरान सीओ गाइड दिव्या, बीईईओ घनश्याम महावर, शकुन्तला वैष्णव, उषा पंवार, सीमा रिजवी ,राजेन्द्र प्रसाद मीना, रामचरण पंवार, जुगराज बैरवा, रुपनारायण गुर्जर, रामजीलाल बैरवा, मीना शर्मा, मनीषा शर्मा आदि मौजूद थे।
लोगों की सुनी समस्या
बालेर. कोसरा पंचायत के गांव बिचपुरी मिश्रान, वीरपुर, छारेटा के ग्रामीणों की कोसरा अटल सेवा केन्द्र पर संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने सुनवाई की गई। इसमें आवास, पेंशन, खाद्य सुरक्षा आदि समस्याएं सुन मोके पर सम्बंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
लोगों ने सामुदायिक भवन व सहकारी समिति की व अध्यापक लगाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम सुनील आर्य, तहसीलदार किशन मुरारी मीणा, अन्य विभागों के अधिकारी, महामंत्री गोपाल, सत्यनारायण गुप्ता, आईटी सेल के मण्डल संयोजक गंगाशंकर शर्मा, बूथ अध्यक्ष दामोदर चौधरी, जगदीश बोहरा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो