लक्ष्मी की दौड़ देख सब रह गए दंग...
-लक्ष्मी की दौड़ देख सब रह गए दंग...
-गोला व तस्तरी फेंकने में दिखाया दम
-राजकीय महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सवाई माधोपुर
Updated: February 17, 2022 02:24:01 pm
फोटो है...
-लक्ष्मी की दौड़ देख सब रह गए दंग...
-गोला व तस्तरी फेंकने में दिखाया दम
-राजकीय महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
गंगापुरसिटी. राजकीय महाविद्यालय में अमृत महोत्सव पखवाड़ा के तहत बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. लक्ष्मीचंद मीना ने बताया कि इस दौरान आयोजित 100 मीटर दौड़ में लक्ष्मीकुमारी जोगी प्रथम व खुशी कंवर द्वितीय स्थान पर रही। लक्ष्मी की दौड़ देखकर सब दंग रह गए। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में पिंकी प्रथम व द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी जोगी रही। 400 मीटर दौड़ मे कीर्ति गुर्जर ने प्रथम व मोनिका मीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तस्तरी फेंक व गोला फेंक में कीर्ति गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रों की 100 मीटर दौड़ में बहादुर सिंह, 200 मीटर में सुरेश चंद गुर्जर, 400 मीटर में वीरन्द्र सिंह गुर्जर व 800 मीटर में वीरेन्द्र चौवदार व 1500 मीटर दौड़ में वीरेन्द्र सिंह गुर्जर प्रथम रहे। गोला फेंक में हरेन्द्र गुर्जर व तस्तरी फेंक में सुरेशचंद गुर्जर श्रेष्ठ रहे।
फोटो-कैप्शन
जीसीसीजी-गंगापुरसिटी. प्रतियोगिता में गोला फेंकती छात्रा प्रतिभागी।
...................................
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिए उपयोगी टिप्स
-पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम
गंगापुरसिटी. नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट योगेश शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीपी हॉस्पिटल निदेशक डॉ. क्षितिज गुप्ता, बीओबी टे्रनिंग डिपार्टमेंट के राजेन्द्र बैरवा व लोकेश जांगिड़ ने सहभागिता निभाई। युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उपयोगी टिप्स दिए गए। साथ ही वक्ताओं ने युवाओं को अनुशासित रहते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढऩे को प्रेरित किया। इस दौरान बुकलेट का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर खेमराज गुप्ता, दुर्गेश शर्मा, भुवनेश गर्गए व नितेश शर्मा समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

-लक्ष्मी की दौड़ देख सब रह गए दंग..
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
