scriptबताया सफाई का महत्व, बांटी साइकिलें | Explained the importance of cleanliness, distributed bicycles | Patrika News

बताया सफाई का महत्व, बांटी साइकिलें

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 15, 2019 07:41:35 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस पर छात्राओं को हाथ धुलाई का महत्व बताया गया। इस दौरान हाथों में गंदगी रहने पर उनसे होने वाली बीमारियों एवं उनके बचाव के तरीके व्याख्याता पूरणमल बैरवा एवं अर्चना अग्रवाल ने बताए।

बताया सफाई का महत्व, बांटी साइकिलें

बताया सफाई का महत्व, बांटी साइकिलें

गंगापुरसिटी . राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस पर छात्राओं को हाथ धुलाई का महत्व बताया गया। इस दौरान हाथों में गंदगी रहने पर उनसे होने वाली बीमारियों एवं उनके बचाव के तरीके व्याख्याता पूरणमल बैरवा एवं अर्चना अग्रवाल ने बताए।
प्रार्थना सभा में सभी छात्राओं को हाथ धुलाई के तरीके एवं बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य गायत्री वरमेन्दु ने हाथों की भलीभांति सफाई से होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में बताया। उन्होंने भोजन से पूर्व एवं शौच के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर राजेन्द्री मीना, विद्यावती मीना, अब्दुल सलाम एवं प्रियंका सैनी आदि मौजूद रहे।

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी उदेई में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। इस दौरान सरपंच मुईन अहमद, आयुर्वेद चिकित्सक बालकृष्ण शर्मा, अभिभावक, संस्था प्रधान विजय बाई मीना आदि मौजूद रहे। साथ ही विश्व धुलाई दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धोने के तरीके बताकर बच्चों के हाथ धुलाए गए।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरी में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को विश्व धुलाई दिवस पर सफाई का महत्व बताया गया। साथ ही बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरित की गईं। इस दौरान प्रधानाचार्य कमलेश कुमार जोशी, सरपंच घणीबाई गुर्जर, रमेशचंद, जिला संदर्भ व्यक्ति अमर अमर सिंह गुर्जर, एसडीएमसी अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

ट्रेंडिंग वीडियो