सवाई माधोपुर

टीकाकरण की कम प्रगति पर जताई नाराजगी

टीकाकरण की कम प्रगति पर जताई नाराजगीसवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य कुण्डेरा का शुक्रवार दोपहर दो बजे औचक निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण की प्रगति को जांचा।

सवाई माधोपुरJul 30, 2021 / 07:59 pm

rakesh verma

टीकाकरण की कम प्रगति पर जताई नाराजगी

टीकाकरण की कम प्रगति पर जताई नाराजगी
सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य कुण्डेरा का शुक्रवार दोपहर दो बजे औचक निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण की प्रगति को जांचा। यहां टीकाकरण की कम प्रगति पर सीएचसी में उपलब्ध चिकित्साकर्मियों पर नाराजगी जताते हुए टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने निरीक्षण में पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक केवल 21 लोगों का टीकाकरण किया था। इनमें से 8 दूसरी डोज के एवं 13 प्रथम डोज के लाभार्थी थे। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक पिंकी गुप्ता से मोबाइल पर बात कर टीकाकरण की गति बढ़ाने तथा लोगों को अधिक से अधिक मोबालाइज करते हुए टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण के लिए गांव वाइज शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाली डिलीवरी की सुविधा के बारे में मरीजों से फीडबेक भी लिया।
फोटो केप्शन- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डेरा का निरीक्षण कर टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते कलक्टर।

Hindi News / Sawai Madhopur / टीकाकरण की कम प्रगति पर जताई नाराजगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.