सवाई माधोपुर

ऋणमाफी प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानोंं के चेहरे

कृषक ऋएा माफी योजना का जिला प्रभारी मंत्री ने किया आगाज

सवाई माधोपुरFeb 08, 2019 / 03:26 pm

Subhash

सवाईमाधोपुर जीनापुर के अटल सेवा केन्द्र पर हुए कार्यक्रम में मौजूद किसान।

सवाई माधोपुर.राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 का शुभारंभ जीनापुर में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं राज्य मंत्री सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नगर परियोजना विभाग टीकाराम जूली ने समारोह में किया। शिविर में जीनापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के 43 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ.एसपी सिंह ने की। शिविर में मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार किसानों की ऋण माफी के कार्य को पूरा किया है। पूरे प्रदेश में प्रथम चरण में सहकारी बैंकों के 30 नवंबर 2018 तक की स्थिति के दो लाख रूपए तक के कृषि ऋण माफ किए गए है। उन्होंने राजस्थान की वर्तमान सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय बढाने तथा किसान एवं आम नागरिक की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। जिला प्रभारी मं़त्री ने शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन की राशि बढाई है। गरीबों को मिलने वाला गेहूं एक रूपए किलों में दिया जाएगा। वही बेरोजगार युवाओं को एक मार्च से बेरोजगारी भत्ता तीन हजार रूपए मिलेगा। उन्होंने सरकार को जन हितैषी एवं आम आदमी के सुखदुख में भागीदार रहने वाली बताया। शिविर में जीनापुर के 43 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे। प्रमाणपत्र प्राप्त कर किसानों के चेहरे खिल गए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा, पुलिस अधीक्षक समीर सिंह सीसीसबी के एमडी ओमप्रकाश जैन, कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव मंजू शर्मा आदि मौजूद थे।
जिले में 49 हजार किसान चिह्नित
योजना के तहत प्रदेश में लगभग 95 लाख किसानों को 18 हजार करोड रूपए के ऋण माफ किए जाएंगे। इसमेंं सवाई माधोपुर जिले में लगभग 49 हजार 200 किसानो को चिन्हित किया गया है। इसके बाद योजना के दूसरे चरण में दूसरे बैंकों के किसान ऋणों को लिया जाएगा।

Home / Sawai Madhopur / ऋणमाफी प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानोंं के चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.