scriptFarmers are uprooting guava trees in Sawai Madhopur | सवाईमाधोपुर में किसान उखाड़ फेंक रहे अमरूदों के पेड़ | Patrika News

सवाईमाधोपुर में किसान उखाड़ फेंक रहे अमरूदों के पेड़

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 06, 2023 05:02:45 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Sawai Madhopur guava : इस बार इलाके में बड़े पैमाने पर अमरूद की पैदावार से अमरूदों के भावों में गिरावट बनी रही है। स्थिति यह रही है कि अमरूद उत्पादन की लागत और मजदूरी को निकाल पाना भी किसानों को मुश्किल हो गया।

Farmers are uprooting guava trees in Sawai Madhopur

सवाईमाधोपुर। इस बार इलाके में बड़े पैमाने पर अमरूद की पैदावार से अमरूदों के भावों में गिरावट बनी रही है। स्थिति यह रही है कि अमरूद उत्पादन की लागत और मजदूरी को निकाल पाना भी किसानों को मुश्किल हो गया। इससे निराश किसानों ने अमरूदों के पेड़ों को उखाड़ फेंकना शुरू किया है। सवाईमाधोपुर जिले के अमरूद देश भर में प्रसिद्ध हैं और यहां अमरूद उत्पादन भी सर्वाधिक होता है। इस बार काश्ताकरों को अमरूदों से अच्छे मुनाफे की उम्मीद थी लेकिन पूरे सीजन में अमरूदों के दाम कमजोर बने रहे। शुरूआत में अमरूदों के थोक भाव 25 रुपए किलो तक के थे, जो अब 6 रुपए किलो पर आ गए हैं। इस बार अमरूदों के थोक भाव ज्यादातर समय 12-15 रुपए किलो तक सीमित रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.