सवाई माधोपुरPublished: Feb 06, 2023 05:02:45 pm
Kamlesh Sharma
Sawai Madhopur guava : इस बार इलाके में बड़े पैमाने पर अमरूद की पैदावार से अमरूदों के भावों में गिरावट बनी रही है। स्थिति यह रही है कि अमरूद उत्पादन की लागत और मजदूरी को निकाल पाना भी किसानों को मुश्किल हो गया।
सवाईमाधोपुर। इस बार इलाके में बड़े पैमाने पर अमरूद की पैदावार से अमरूदों के भावों में गिरावट बनी रही है। स्थिति यह रही है कि अमरूद उत्पादन की लागत और मजदूरी को निकाल पाना भी किसानों को मुश्किल हो गया। इससे निराश किसानों ने अमरूदों के पेड़ों को उखाड़ फेंकना शुरू किया है। सवाईमाधोपुर जिले के अमरूद देश भर में प्रसिद्ध हैं और यहां अमरूद उत्पादन भी सर्वाधिक होता है। इस बार काश्ताकरों को अमरूदों से अच्छे मुनाफे की उम्मीद थी लेकिन पूरे सीजन में अमरूदों के दाम कमजोर बने रहे। शुरूआत में अमरूदों के थोक भाव 25 रुपए किलो तक के थे, जो अब 6 रुपए किलो पर आ गए हैं। इस बार अमरूदों के थोक भाव ज्यादातर समय 12-15 रुपए किलो तक सीमित रहे।