scriptबारिश के कारण खराब हुई फसल को लेकर कलक्ट्रेट पहुँचे किसान | Farmers reach collectorate with destroyed corp | Patrika News

बारिश के कारण खराब हुई फसल को लेकर कलक्ट्रेट पहुँचे किसान

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 24, 2018 03:21:54 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

बारिश के कारण खराब हुई फसल को लेकर कलक्ट्रेट पहुँचे किसान

सवाई माधोपुर. किसान संघ ने जिले में अतिवृष्टि से खराब फसलों की गिरदावरी कराने की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जिले के खंडार, चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर तहसील में अतिवृष्टि से उड़द-मूंग की फसल चौपट हो गई है। पूर्व में बारिश और अभी हो रही बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है।जिसके कारण फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है और पानी में तैर रही है। किसान संघ जिला अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने बताया कि पूर्व में 10 सितंबर को गिरदावरी के लिए संगठन की ओर से ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे सभी किसानों में नाराजगी है उन्होंने बताया कि किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। किसानों ने किसानों का कर्ज माफ करने, विद्युत बिल माफ करने आदि की मांग की। उन्होंने बताया कि किसानों की मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो