सवाई माधोपुर

VIDEO: अब नहीं रहेगी किसानों को खाद की किल्लत

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरNov 11, 2018 / 06:53 pm

Subhash

सवाईमाधोपुर में रेलवे रैक पाइंट पर ट्रक में यूरिया के कट््टे लोडिंग करते श्रमिक।

सवाईमाधोपुर. जिले में यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। जिले में 3194 मीट्रिक टन यूरिया की रैक आई है। ऐसे में रबी फसल की बुवाई कर रहे किसानों को लाभ मिलेगा। इफको कंपनी के कान्ट्रेक्टर हेमंत अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार रात पीपीवा पोर्ट साइडिंग से रात साढ़े ग्यारह बजे सवाईमाधोपुर रेलवे रैक पाइंट पर मालगाड़ी पहुंची। इसके बाद सुबह ट्रकों के माध्यम से माल को लोडिंग कर जिले की विभिन्न सोसायटियों में भेजा गया।
दूसरी रैक 20 नवम्बर को
रेलवे मुख्य माल पर्यवेक्षक कमल वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर खाद की रैक आई है। दूसरी यूरिया खाद की रैक 20 नवम्बर को आएगी। ऐसे में जिले में खाद की कमी दूर हो सकेगी।
टोंक भी पहुंची रैक
पीपीवा पोर्ट साइडिंग से आई यूरिया की रैक सवाईमाधोपुर के अलावा निकटवर्ती टोंक जिले में भी उपलब्ध कराई गई है। कुल 3194 मीट्रिक टन यूरिया में से साढ़े तीन सौ मीट्रिक टन टोंक जिले के उनियारा की सोसायटियों में भी भेजी गई है।
ऐसे हुआ तहसील मुख्यालयों पर वितरण
सवाईमाधोपुर में रेलवे रैक पाइंट पर यूरिया की रैक उतरने के बाद सीधे ट्रक से जिले की विभिन्न सोसायटियों को उपलब्ध कराया गया। कृषि पर्यवेक्षक रामजीत मीना ने बताया कि इनमें बौंली व मलारना डूंगर में 1 हजार मीट्रिक टन, गंगापुरसिटी में तीन सौ मीट्रिक टन, खण्डार में 1250 मीट्रिक टन, टोंक में 350 मीट्रिक टन व सवाईमाधोपुर में करीब 294 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है।
ये है रैक की स्थिति
-जिले के लिए आया यूरिया रैक-3 हजार 194 मीट्रिक टन
– कुल यूरिया के कट््टे-70 हजार 970
-प्रति कट््टा यूरिया की दर-266.50 पैसे
– यूरिया कट््टे का वजन-45 किलो
-202 ट्रकों में लोडिंग हुआ माल।
-पीपावा पोर्ट साइडिंग से मालगाड़ी में आया रैक।
– एक डिब्बे में भरे थे 1156 यूरिया के कट्टे
-शुक्रवार रात ग्यारह बजे मालगाड़ी से सवाईमाधोपुर पहुंचा रैक।
-जिले में पंजीकृत सोसायटियां-144
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.