scriptFearless criminals in the city: Fire on a parked car in broad daylight | शहर में बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े खड़ी कार पर किए फायर, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग | Patrika News

शहर में बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े खड़ी कार पर किए फायर, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 18, 2021 09:24:41 pm

Submitted by:

rakesh verma

शहर में बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े खड़ी कार पर किए फायर, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
-कुण्डेरा बस स्टैण्ड के पास की घटना
-जिला मुख्यालय पर दो दिन में दूसरी घटना
-गैंगवार का लग रहा मामला, पुलिस जांच में जुटी

शहर में बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े खड़ी कार पर किए फायर, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
शहर में बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े खड़ी कार पर किए फायर, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
शहर में बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े खड़ी कार पर किए फायर, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
-कुण्डेरा बस स्टैण्ड के पास की घटना
-जिला मुख्यालय पर दो दिन में दूसरी घटना
-गैंगवार का लग रहा मामला, पुलिस जांच में जुटी
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां खैरदा स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में कार पर फायरिंग का मामला शांत नहीं हुआ, उससे पहले जिला मुख्यालय पर कार पर फायरिंग की दूसरी घटना सामने आई है। लेकिन पुलिस के दोनों मामलों में ही आरोपियों को पकडऩे को लेकर हाथ खाली रहे है। हालांकि पुलिस दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रही है। वहीं गैंगवार जैसा मामला लग रहा है। कोतवाली थाना इलाके के रणथम्भौर रोड स्थित कुण्डेरा बस स्टैण्ड के समीप गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े खड़ी कार पर व उसके आसपास करीब आधा दर्जन राउण्ड फायर किए। इसके बाद बदमाशों ने कार पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, कोतवाली थानाधिकारी चन्द्रभानसिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इस दौरान दो दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
आरोपियों की धरपकड़े के लिए जिलेभर में नाकाबंदी
घटना के बाद में पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई। बाद में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। लेकिन अभी तक आरोपियों को कोई पता नहीं लगा। कोतवाली थानाधिकारी चन्द्रभानसिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे तक किसी की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.