scriptFertilizer shortage: Farmers demonstrated for 3 hours | खाद किल्लत: किसानों ने 3 घण्टे किया प्रदर्शन | Patrika News

खाद किल्लत: किसानों ने 3 घण्टे किया प्रदर्शन

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 12, 2022 10:12:45 am

Submitted by:

Surendra Chaturvedi

खाद किल्लत: किसानों ने 3 घण्टे किया प्रदर्शन
अवैध वसूली का लगाया आरोप, अधिकारियों ने समझाइश कर वितरित कराया यूरिया


सवाईमाधोपुर जिले में मित्रपुरा बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार को यूरिया खाद के वितरण के दौरान खाद विक्रेताओं द्वारा खाद की निर्धारित दर से अधिक वसूली करने के विरोध में ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंंने प्रशासन व खाद वितरक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बस स्टैण्ड से लेकर पुलिस चौकी तक रैली भी निकाली।

खाद किल्लत: किसानों ने 3 घण्टे किया प्रदर्शन
खाद किल्लत: किसानों ने 3 घण्टे किया प्रदर्शन
खाद किल्लत: किसानों ने 3 घण्टे किया प्रदर्शन
अवैध वसूली का लगाया आरोप, अधिकारियों ने समझाइश कर वितरित कराया यूरिया


सवाईमाधोपुर जिले में मित्रपुरा बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार को यूरिया खाद के वितरण के दौरान खाद विक्रेताओं द्वारा खाद की निर्धारित दर से अधिक वसूली करने के विरोध में ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंंने प्रशासन व खाद वितरक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बस स्टैण्ड से लेकर पुलिस चौकी तक रैली भी निकाली। इस दौरान मुख्य बस स्टैंड पर काफी देर तक जाम लगने की नौबत आई। सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हरकेश मीना, सहायक कृषि अधिकारी महेश शर्मा, बोरदा कृषि पर्यवेक्षक अंजू मीना ने किसानों से समझाइश की और पुलिस की मौजूदगी में कतार लगवाकर आधार कार्ड से खाद का वितरण कराया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.