scriptअब डिजिटल होगी आर्थिक गणना | Financial calculation will now be digital | Patrika News

अब डिजिटल होगी आर्थिक गणना

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 21, 2019 12:33:34 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . सांख्यिकी एवं कार्यकम क्रियान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर मंगलवार को 7वीं आर्थिक गणना का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर पंचायत समिति सभागार हुआ। कार्यशाला में सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से आर.एस. जाट ने 7वीं आर्थिक गणना के कार्य की अवधारणा व महत्व के कार्य संपादन की समय सीमा पर प्रकाश डाला।

अब डिजिटल होगी आर्थिक गणना

अब डिजिटल होगी आर्थिक गणना

गंगापुरसिटी . सांख्यिकी एवं कार्यकम क्रियान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर मंगलवार को 7वीं आर्थिक गणना का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर पंचायत समिति सभागार हुआ। कार्यशाला में सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से आर.एस. जाट ने 7वीं आर्थिक गणना के कार्य की अवधारणा व महत्व के कार्य संपादन की समय सीमा पर प्रकाश डाला।

एनएसएसओ अधिकारी ओ.पी. गुप्ता, बीएसओ बामनवास रामेश्वर महावर, सांख्यिकी निरीक्षक हजारीलाल माली और राहुल अग्रवाल एवं सीएससी जिला प्रबंधक पुष्पेंद्र तोमर ने शब्दावली प्रकिया व मोबाइल एप्प आदि के माध्यम से जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि देश में पहली बार 7वीं आर्थिक गणना का कार्य डिजिटली सीएससी एसपीवी द्वारा मोबाइल एप्स के माध्यम से किया जा रहा है। पहले ये कार्य पेन पेपर के माध्यम से किया जाता रहा है।

मोबाइल एप से होगा सर्वे


कार्यशाला में बताया कि आर्थिक गणना के तहत प्रगणकों द्वारा उन्हें आवंटित ब्लॉकों में जाकर प्रत्येक परिवार व उसके की ओर से संचालित उद्यमों का मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। आर्थिक गणना का मूल उद्देश्य देश में संचालित आर्थिक इकाईयों व उससे जुड़े कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आर्थिक विकास के लिए योजनाएं बनाना है। इस आर्थिक गणना के जरिए नेशनल बिजनेस रजिस्टर तैयार किया जाना है, जहां पर हर प्रकार की उद्यमों की जिलास्तरीय जानकारी सरकार के पास रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो