सवाई माधोपुर

कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंप कहा, दवाब बनाने को दर्ज कराई एफआईआर

गंगापुरसिटी . अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ उप शाखा वजीरपुर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को उप जिला कलक्टर कार्यालय में एसडीएम के नाम रीडर राम सिंह जाट को ज्ञापन सौंपा।

सवाई माधोपुरJun 15, 2019 / 11:49 am

Rajeev

कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंप कहा, दवाब बनाने को दर्ज कराई एफआईआर

गंगापुरसिटी . अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ उप शाखा वजीरपुर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को उप जिला कलक्टर कार्यालय में एसडीएम के नाम रीडर राम सिंह जाट को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि 3 अप्रेल को नायब तहसीलदार वजीरपुर के नेतृत्व में वजीरपुर के हिंडौन-गंगापुर मार्ग पर चिह्नित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान अतिक्रमी संतोष कुमार द्वारा किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद भी अतिक्रमी ने पुन: टिनशैड डालकर अतिक्रमण कर लिया है। अब भविष्य में भी अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित है। पुन: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो और प्रशासन को हताश करने की दृष्टि से अतिक्रमी संतोष कुमार ने अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध मनगढ़ंत व काल्पनिक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
साथ ही भविष्य में भी इस तरह की प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकियां दी जा रही हैं। इससे कर्मचारियों में असंतोष व आक्रोश है। ज्ञापन में कहा है कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध राज्य कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहंी होने की स्थिति में कर्मचारी आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में पटवार संघ के अध्यक्ष नरेश सिंह गुर्जर, मोहम्मद हनीफ , पूनम चंद जेवरिया, शांतिलाल मीणा, किरोड़ी लाल मीणा, गोपाल गोयल पटवारी, शेर सिंह मीणा, वीर सिंह मीणा, ब्रिज वाला मीणा, धर्म बाई मीना, राकेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, अजय शर्मा, मुनीम सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Home / Sawai Madhopur / कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंप कहा, दवाब बनाने को दर्ज कराई एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.