बिजली बॉक्स में लगी आग, बड़ा हादसा टला
खुले बॉक्स हादसे को न्योता दे रहे है
सवाई माधोपुर
Published: June 19, 2022 08:46:32 pm
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर बिजली निगम के खुले बॉक्स हादसे को न्योता दे रहे है। यहां रविवार को बजरिया में इंदिरा कॉलोनी बालिका स्कूल मानटाउन के पास बिजली के खुले बॉक्स में अचानक से आग लग गई। बिजली तार में करंट दौडऩे से पास ही खड़ी एक कार बाल-बाल बच गई। ड्राइवर ने बिजली निगम को इसकी सूचना दी। इसके बाद निगम कार्मिकों ने बिजली काटी। बाद में बारिश से आग बुझ गर्ई।
युवाओं को साइबर क्राइम पर दी जानकारी
सवाईमाधोपुर. नेहरू युवा केन्द्र व निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधी प्राधिकरण कॉर्पोरेट मंत्रालय भारत सरकार से आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम का समापन रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में हुआ।
मुख्य अथिति अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजौरा ने युवाओ को साइबर क्राइम, पुलिस मित्र व विभिन्न साइबर कानूनों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत ने की। अमरावत ने युवाओं को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं को चरित्र निर्माण व लाइफ स्किल्स के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अथिति कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा ने युवाओ को छिटपुट कम्पनियों निवेश नहीं कर विभिन्न सरकारी बीमा, बचत व पेंशन योजना में निवेश के लिए प्रेरित किया। अथिति एलआईसी से मैनेजर राजीव गुप्ता ने एलआईसी में बीमा बैंकिंग पॉलिसी संबंधित जानकारी दी। चार्टेड अकाउंटेंट राकेश गुप्ता ने शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में बताया। पोस्टल विभाग से राजेश बैरवा ने पोस्ट ऑफिसस की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे योगाचार्य रुद्रदीप ने युवाओं को फिट इंडिया अभियान के तहत योग प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सवाईमाधोपुर.इंदिरा कॉलोनी बालिका स्कूल मानटाउन के पास बिजली बॉक्स में लगी आग।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
