scriptखुले बोरवेल में गिरा पांच वर्षीय बालक, बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन गैस छोड़ी | Five-year-old boy dropped in open borewell left oxygen gas through pip | Patrika News

खुले बोरवेल में गिरा पांच वर्षीय बालक, बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन गैस छोड़ी

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 15, 2017 06:09:07 pm

Submitted by:

Shrikant Sharma

मलारना डूंगर . क्षेत्र के पनियाला गांव में खेलते समय पांच वर्षीय बालक अमन पुत्र नरेश बैरवा करीब 30 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया।

sawaimadhopur

shopkeepers

मलारना डूंगर . क्षेत्र के पनियाला गांव में मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खेलते समय पांच वर्षीय बालक अमन पुत्र नरेश बैरवा करीब 30 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया। सूचना पर थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह, तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने जेसीबी मंगवा कर तत्काल राहत कार्य शुरू
करवा दिया। उधर, मकसूदनपुरा पीएचसी के डॉ धर्मराज महावर के नेतृत्व में 108 एम्बुलेंस कर्मियों सहित चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गया।


देर रात एनडीआरएफ टीम अजमेर से पहुंची
तहसीलदार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सर्वप्रथम चिकित्सकों को बुलाकर बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन गैस छोड़ी गई। देर रात तक लगातार ऑक्सीजन छोडऩे का काम जारी था। एनडीआरएफ की टीम अजमेर से रवाना होकर देर रात 12.30 बजे मौके पर पहुंची।

पूरा गांव जुटा
घटना के बाद पनियाला गांव मदद में जुट गया। लोग दुआ कर रहे थे।

यूं चला घटनाक्रम
घटना का समय शाम 5.30 बालक खेलते समय फिसलने से गिरा बोरवेल में शाम छह बजे मलारना डूंगर तहसीलदार व थानाधिकारी पहुंचे। 6.15 बजे चिकित्सक व एम्बुलेंस पहुंची। 7.30 सीओ ग्रामीण व एसडीओ बौली पहुंचे। रात 10.00 तक राहत कार्य में लगी चार जेसीबी व एक एलएण्डटी।

यूं हुआ हादसा
तहसीलदार ने बताया कि बालक करीब शाम साढ़े पांच बजे गांव के पास सड़क किनारे खेल रहा था। इसी सड़क से 7-8 फीट नीचे बोरवेल था। अचानक सन्तुलन बिगडऩे से बालक फिसलता हुआ खुले बोरवेल में गिर गया। अन्य बालकों द्वारा घटना के बारे में जानकारी देने पर ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू करवा दिया। शाम साढ़े सात बजे ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक सम्पत सिंह ने मौके पर पहुंच राहत कार्य का जायजा लिया।

चार जेसीबी व एक एलएण्डटी से खुदाई
पुलिस ने बताया कि रात 8 बजे तक दो जेसीबी मशीनें बोरवेल की साइड में खुदाई कार्य में लगी हुई थी। दो ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं। इसके बाद रात नौ बजे चार जेसीबी व एक एलण्डटी से खुदाई कार्य को तेज किया। रात दस बजे तक बोरवेल की करीब 20 फीट तक ख्ुादाई की जा चुकी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो