सवाई माधोपुर

टिमटिमाए सूर्यदेव, बढ़ी सर्दी

गंगापुरसिटी . उपखंड में बारिश संग आई सर्दी अब गहरा गई है। शुक्रवार को बादलों के डेरा डालने से सर्दी में इजाफा हो गया। ऐसे में लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। शाम को सर्दी के तेवर तीखे होने के कारण लोगों ने अलाव का सहारा लिया। शाम की सर्दी कंपकंपी छुड़ाती नजर आई।

सवाई माधोपुरDec 06, 2019 / 08:44 pm

Rajeev

टिमटिमाए सूर्यदेव, बढ़ी सर्दी

गंगापुरसिटी . उपखंड में बारिश संग आई सर्दी अब गहरा गई है। शुक्रवार को बादलों के डेरा डालने से सर्दी में इजाफा हो गया। ऐसे में लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। शाम को सर्दी के तेवर तीखे होने के कारण लोगों ने अलाव का सहारा लिया। शाम की सर्दी कंपकंपी छुड़ाती नजर आई।

दिन की शुरुआत में ही सर्दी के तेवर तीखे नजर आए। सुबह बादल और सूर्यदेव के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। बाद में धूप निकली, लेकिन धूप अच्छी नहीं खिलने और हवाएं चलने से लोगों को सर्दी सताती रही। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने और हवाएं चलने से सर्दी गहरा गई। इससे लोग जल्दी ही घरों में दुबके नजर आए। सुबह के समय हल्की धुंध भी नजर आई। शाम को लोगों ने सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लिया।

वजीरपुर . उपखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज फिर बदलने से सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। अचानक बढ़ी सर्दी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है। सर्दी से बचाव को लेकर शुक्रवार को लोग जगह-जगह अलाव तापते दिखे। दिनभर सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हुए। धूप नहीं खिलने से लोग ठिठुरते नजर आए। सर्दी के तेवर तीखे होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को बाजार भी देरी से खुले। दुकानदारों ने बताया कि सर्दी के चलते बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम रही। क्षेत्र के मीणा बड़ौदा गांव में लोग सर्दी से बचाव के लिए चाय की थडिय़ों पर अलाव तापते हुए चाय की चुस्की लेते नजर आए।

Home / Sawai Madhopur / टिमटिमाए सूर्यदेव, बढ़ी सर्दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.