script

शिक्षित कर बेटियों के सपनों को दें उड़ान

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 15, 2019 09:49:57 pm

गंगापुरसिटी . चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में रविवार को विजय पैलेस में जिला स्तरीय ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें शैक्षणिक, सामाजिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की छाप छोडऩे वाले होनहारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज की करीब 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

शिक्षित कर बेटियों के सपनों को दें उड़ान

शिक्षित कर बेटियों के सपनों को दें उड़ान

– समाज की 200 प्रतिभाओं का किया सम्मान
गंगापुरसिटी . चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में रविवार को विजय पैलेस में जिला स्तरीय ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें शैक्षणिक, सामाजिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की छाप छोडऩे वाले होनहारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज की करीब 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खंडार प्रधान मनोरमा शुक्ला, सहकार भारती की प्रदेश प्रमुख मीना शर्मा, नगरपरिषद सभापति संगीता बोहरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या शर्मा, सारांश जैमनी, तहसीलदार से पदोन्नत हो एसडीएम बने बनवारी लाल शर्मा एवं स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य लोकेन्द्र मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि चतुर्वेदी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें हर हाल में बेटियों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए। साथ ही समाज में महिलाओं का आदर करते हुए इन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। न्यायिक मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या ने प्रतिभाओं से खास कर बेटियों से अपने मन की बात सुनते हुए लक्ष्य तय करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ इंंजीनियर या डॉक्टर की ओर ही नहीं भागना चाहिए। बल्कि उनके लिए इससे बेहतर कैरियर विधि के क्षेत्र में मिल सकता है। उन्होंने परिजनों से कहा कि उन्हें अपनी बेटियों की शादी की परवाह किए बगैर उन्हें उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए। न्यायाधिकारी जैमनी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए प्रतिभाओं से पूरी लगन के साथ अपनी मंजिल की तरफ कदम बढ़ाने की बात कही। नप सभापति बोहरा ने पूरी निष्ठा के साथ अपने सपनों की उड़ान भरने को प्रेरित किया। साथ ही हरसंभव मदद का वादा किया। इससे पहले सभी अतिथियों का माला पहना कर सम्मान किया गया। संचालन रमेश तिवाड़ी एवं डी.के. शर्मा ने किया।
समारोह में वैद्य विष्णु कुमार शर्मा को कैन्सर की हर्बल दवा का आविष्कार करने पर सम्मानित किया गया। चाणक्य परिवार के बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि समारोह में पूर्व नगरपरिषद सभापति हरिप्रसाद बोहरा, डॉ. एस.एन. शर्मा, गोपाल शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, संतोष दुबे, रामजीलाल अमरगढिया, वैद्य श्रीनिवास, ब्रजनंदन दीक्षित, एडवोकेट नवीन शर्मा, हनुमान द्विवेदी, बी.के. शर्मा, रामकिशोर शर्मा, कमलेश गढ़मोरा, श्याम सेवा, मोहनाचार्य, वेदप्रकाश शर्मा, भूदेव शर्मा, रमेश खादी, निर्मल अमरगढिय़ा, कृष्णानंद दीक्षित, उमेशकान्त शुक्ला, राधा दीक्षित, सपना शर्मा, महेन्द्र लोढ़ी, विष्णु शर्मा, दिलीप तिवाड़ी, राजेन्द्र सहारिया, जीतेन्द्र शर्मा, सुनील शास्त्री, गोविन्द्र पाराशर, रघुनंदन पचौरी, कृपाशंकर उपाध्याय, धनेश शर्मा एवं रामानुज आदि मौजूद रहे।

200 प्रतिभाओं को मिला सम्मान
समारोह में समाज की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सरकारी सेवा, समाजसेवा एवं अन्य समाज उपयोगी आविष्कार करने पर उन्हें स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षित कर बेटियों के सपनों को दें उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो