scriptडेंगू से बचाव को फोगिंग की मांग | Fogging demands protection from dengue | Patrika News

डेंगू से बचाव को फोगिंग की मांग

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 04, 2019 08:08:53 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर बुधवार को भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दर्शन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सर्वसमाज के युवाओं ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्ती लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा।

डेंगू से बचाव को फोगिंग की मांग

डेंगू से बचाव को फोगिंग की मांग

गंगापुरसिटी . ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर बुधवार को भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दर्शन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सर्वसमाज के युवाओं ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्ती लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि गंगापुर तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में इस समय डेंगू की बीमारी का प्रकोप है। इसके अलावा लोग वायरल बुखार, जुकाम एवं खांसी आदि बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ज्ञापन में डेंगू से बचाव के लिए उमरी, लालपुर, सलेमपुर, मोतीपुरा, हिंगोटिया, हबीपुर, चूली, छारा, डिब्सया, टोंकसी, अमरगढ़, फरासपुर, महूकला, बूचौलाई, टोटोलाई, मच्छीपुरा एवं जयसिंह पुरा सहित कई गांवों एवं ढाणियों में शीघ्र फोगिंग की जाए। साथ ही स्लाइड के माध्यम से चिकित्सा टीमों का गठन कर क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर उपचार किया जाए।
दर्शन सिंह ने बताया कि उमरी गांव में डेंगू की बीमारी घर-घर में फैल रही है। गुर्जर ने बताया कि बुधवार को उमरी निवासी एक युवक की डेंगू के चलते उपचार के दौरान जयपुर में मौत हो गई। बीसीएमओ ने बताया कि पूर्व में उमरी में फोगिंग की गई थी और चिकित्सा टीम को भेजा है। उन्होंने गुरुवार से फोगिंग कराने की बात कही। इस दौरान मुरारी गुर्जर, महेंद्र माली, राकेश बैरवा, धर्मेंद्र ठीकरिया, तोप सिंह, सुबे बैंसला, विकास मीणा, किशन मीणा, रवि बैरवा, मुकेश माली, मोनू शर्मा, राजेश चेची, बंटी बैरवा, मोहित ठाकुर, कपिल अग्रवाल एवं करण सिंह आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो