scriptFor fun, two youths flowed into the Galwa river, one was saved | मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया | Patrika News

मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 26, 2022 12:15:53 pm

Submitted by:

Surendra Chaturvedi

मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया


सवाईमाधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में जिलों की सीमाओं के बीच बहने वाली गलवा नदी पर रविवार को पिकनिक मनाने आए दो युवक बह गए। एक युवक को तो ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक का सुराग नहीं लग सका है। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया लेकिन नदी में पानी तेज होने के कारण युवक की तलाश करने को लेकर परेशानी हो रही है।

मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया
मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया
मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया


सवाईमाधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में जिलों की सीमाओं के बीच बहने वाली गलवा नदी पर रविवार को पिकनिक मनाने आए दो युवक बह गए। एक युवक को तो ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। घटना रजवाना व कुंडेर गलवा नदी की रपट की है। इधर, सूचना मिलने के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया लेकिन गलवा नदी में पानी तेज होने के कारण युवक की तलाश करने को लेकर परेशानी हो रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.