वन विभाग ने दो जिप्सियों पर लगाया प्रतिबंध
रात में नाइट सफारी के नाम पर पर्यटकों को वन क्षेत्र के पास भ्रमण कराने का मामला
सवाई माधोपुर
Published: May 16, 2022 07:30:00 pm
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में पार्क भ्रमण में अनियमितता और अवैध गतिविधियों पर वन विभाग की ओर से अब कड़ा रुख अपना लिया गया है। वन विभाग की ओर से जहां गत दिनों पार्क भ्रमण में बाघ को डिस्टर्ब करने के मामले में अब तक जहां 3 वाहनों पर अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध सहित 10 वाहन चालकों व गाइडो को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद भी रणथम्भौर में अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग ने सोमवार को रणथम्भौर वन क्षेत्र के पास पर्यटकों को अवैध रूप से नाइट सफारी कराने के मामले में दो जिप्सियों पर प्रतिबंध लगाया है।
यह था मामला
वन अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात को दो जिप्सी पर्यटकों को नाइट सफारी के नाम पर रणथम्भौर से सटे झरेटी क्षेत्र में अवैध तरीके से पर्यटकों को नाइट सफारी के नाम पर भ्रमण करा रहे थे। गश्त के दौरान वन कर्मियों ने पर्यटकों से भरी दोनों जिप्सियों को पकड़ा। इसके बाद कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने जिप्सी संख्या आरजे25 टीए2194 व आरजे25 टीए 2229 पर प्रतिबंध लगाया है।
वन विभाग चलाएगा अभियान
वन अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से रणथम्भौर भ्रमण के दौरान अनियमितताओं को रोकने और पर्यटकों को नाइट सफारी के नाम पर रात में वन क्षेत्र के आसपास भ्रमण कराते है। ऐसे इलाकों में कई बार रात के समय बाघ बाघिन, पैंथर व अन्य हिंसक वन्यजीवों का मूवमेंट रहता है। ऐसे में वन्यजीवों व लोगों की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में अब विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों व गाइडो की धरपकड़ करेगा।
इनका कहना है...
रणथम्भौर वन क्षेत्र के पाास रविवार रात को झरेटी इलाके में दो जिप्सियां पर्यटकों को नाइट सफारी कररा रही थी। उनपर अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है। आगे भी रात के समय में इस प्रकार की अनियमितता ना हो इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
- महेन्द्र शर्मा, उपवन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।

वन विभाग ने दो जिप्सियों पर लगाया प्रतिबंध
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
