scriptशैक्षणिक खामियां मिलने पर लगाई लताड़ | Fraud on educational shortcomings | Patrika News

शैक्षणिक खामियां मिलने पर लगाई लताड़

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 21, 2019 07:28:48 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाड़ी बैरवा के नेतृत्व में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मीना ने गुरुवार को ब्लॉक के विभिन्न राजकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

शैक्षणिक खामियां मिलने पर लगाई लताड़

शैक्षणिक खामियां मिलने पर लगाई लताड़

गंगापुरसिटी . जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाड़ी बैरवा के नेतृत्व में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मीना ने गुरुवार को ब्लॉक के विभिन्न राजकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।


इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में चल रही बोर्ड परीक्षा उन्नयन योजना, मिड-डे मील, दुग्ध योजना एवं स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाओं को जांचा। साथ ही कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। शिक्षाधिकारी सर्वप्रथम शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां निरीक्षण में सामने आया कि दूध की शुद्धता की जांच किए बिना ही बच्चों को पिलाया जा रहा है। इस पर डीईओ ने लेक्टोमीटर से दूध की शुद्धता की जांच करने एवं पंजिका मेें दर्ज करने के निर्र्देश दिए। मीना ने विद्यालय के गेट के सामने मुख्य सडक़ पर अवैध रूप से बाइक व अन्य वाहनों की पार्किंग पर नाराजगी जताते हुए इन्हें हटवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार वजीरपुर के बालिका स्कूल में कक्षा शिक्षण में कमियां पाई गई। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक पीलौदा में कक्षा 12वीं में राजनीति विज्ञान व भूगोल विषय का पाठ्यक्रम 60 फीसदी ही पूरा होना पाया गया। मीना ने दोनो विषयाध्यापकों को अद्र्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए पाबंद किया। राउमावि उदेई खुर्द में प्रधानाचार्य अवकाश पर मिले। यहां कक्षा शिक्षण व बोर्ड परीक्षा उन्नयन योजना में खामियां पाई गई। निरीक्षण के दौरान लोदवाड़ा ्रप्रधानाचार्य माया मीना एवं अशोक टटवाल मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो