सवाई माधोपुर

VIDEO : मेघों से निराश किसानों ने खेतों में की बाजरे की बुवाई

मेघों से निराश किसानों ने खेतों में की बाजरे की बुवाई
 

सवाई माधोपुरJul 13, 2019 / 01:10 pm

Subhash Mishra

कृषि विभाग

सवाईमाधोपुर. मानसून की बेरूखी से निराश किसान कम पानी की खपत वाली फसलों की किसानी कर रहा है। यही कारण है कि जिले में खरीफ फसल की बुवाई के दौरान इस बार बाजरे की बुवाई सबसे अधिक हुई है। इस वर्ष कृषि विभाग ने जिले में बाजरे की बुवाई का लक्ष्य 65 हजार हैक्टेयर में रखा था। अब तक 69 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में बाजरे की बुवाई की जा चुकी है। किसानों ने ज्वार की भी अच्छी बुवाई की है।कृषि विभाग की ओर से इस वष लक्ष्य के मुकाबले 82 फीसदी कृषि क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है। वहीं अभी बाकी क्षेत्र में भी किसान बुवाई करने में जुटे हुए हैं। इस वर्ष जिले में एक लाख 97 हजार 700 हैक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा था। अब तक 1 लाख 62 हजार 181 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है।
उड़द-तिल बुवाई में भी तेजी
जिले में इस वर्ष कृषि विभाग ने 70 हजार हैक्टेयर में उड़द बुवाई का लक्ष्य रखा था। इसके विपरित अब तक 40 हजार 250 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है। इसके अलावा तिल बुवाई का लक्ष्य 35 हजार हैक्टेयर में रखा गया था लेकिन अब तक 33 हजार 900 हैक्टेयर क्षेत्र में तिल की बुवाई हो चुकी है। इन दिनों किसान उड़द-तिल की बुवाई में जुटे हैं।
सोयाबीन-धान की सबसे कम
जिले में सोयाबीन व चावल फसल की अब तक सबसे कम बुवाई हुई है। जिले में इस वर्ष 6 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन बुवाई का लक्ष्य रखा गया था। इसके विपरीत अब तक केवल 2 हजार 856 हैक्टेयर क्षेत्र में ही सोयाबीन फसल की बुवाई हो सकी है। इसके अलावा कृषि विभाग ने धान बुवाई का लक्ष्य दो हजार हैक्टेयर क्षेत्र में रखा था, लेकिन अब तक धान की बुवाई शुरू नहीं हो सकी है।

जिले में अब तक बुवाई पर नजर फसल बुवाई लक्ष्य अब तक हुई बुवाई

बाजरा 65 हजार 69 हजार
ज्वार एक हजार 2045

धान 2 हजार –
मक्का 1 हजार 1196

अरहर 500 72
उड़द 70 हजार 40 हजार 250
ग्वार 2 हजार 2 हजार 580
तिल 35 हजार 33 हजार 900
सोयाबीन 6 हजार 2 हजार 856
मूंगफली 4 हजार 3 हजार 720
गन्ना 200 34
चारा 4 हजार 580 –
अन्य फसले 11 हजार 941
82 फीसदी हुई बुवाई

जिले में लक्ष्य के मुकाबले अब तक 82 फीसदी क्षेत्र में खरीफ फसल की बुवाई हो चुकी है। फसलें अच्छी अवस्था में हैं।
पीएल मीना, उप निदेशक, कृषि विस्तार,सवाईमाधोपुर

Hindi News / Sawai Madhopur / VIDEO : मेघों से निराश किसानों ने खेतों में की बाजरे की बुवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.