scriptVIDEO फुलडे- हाफ डे सफारी बंद करने की मांग | Fulde - demanding closure of half day safari | Patrika News

VIDEO फुलडे- हाफ डे सफारी बंद करने की मांग

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 24, 2019 12:37:57 pm

Submitted by:

rakesh verma

उपवन संरक्षक को सौपां ज्ञापन

patrika

meeting

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर जंगल सफारी व्हीकल ऑनर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवनसंरक्षक को ज्ञपन सौंपकर रणथम्भौर में फुलडे- हॉफ डे सफारी को बंद करने की मांग की है। यूनियन के उपाध्यक्ष इकरामुदीन खान ने बताया कि रणथम्भौर में 2016 में फुडे हॉफ डे सफारी शुरू की गई थी। इससे जंगल में बाघ व अन्य वन्यजीवों के रहवास में मानवीय दखल बढ़ रहा है और वन्यजीव विचलित हो रहे है। इसके अतिरिक्त ज्ञापन में पीक सीजन में वाहनों की संख्या बढ़ाकर ढाई सौ करने, जंगल के सभी जोनों में रास्तों की मरम्मत कराने, बोर्डिंग प्वाइंट निर्धारित ेकरने, वाहन चालकों का भुगतान समय पर कराने आदि मांगे भी शामिल हैं। इस दौरान भरतलाल मीणा, मुकेश मीणा, रामलखन मीणा आदि मौजूद थे।
च्वाइस सिस्टम के नाम पर फर्जीवाड़ा
रणथम्भौर में च्वाइस सिस्टम की आड में ल्रगातार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गत दिनों वाहनों की जांच के दौरान फर्जी आईडी के साथ पकड़े गए पर्यटक व वाहन भी च्वाइस सिस्टम के तहत ही पार्क भ्रमण पर गए थे।साथ ही पत्थर मारने वाली घटना का गाइड भी च्वाइस सिस्टम के तहत ही भ्रमण पर गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो