script्गांव- गांव गूंज गणेश के जयकारे | Gaga- The echo of the village echo Ganesh | Patrika News

्गांव- गांव गूंज गणेश के जयकारे

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 13, 2018 08:32:38 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

पदयात्राओं व धार्मिक कार्यक्रमों की रही धूम

patrika

रवाना हुई त्रिनेत्र गणेश पदयात्रा

बौंली. गणेश चतुर्थी महोत्सव पर गुरुवार को गणपति मोरिया सेवा समिति बौंली के तत्वावधान में नवदुर्गा मंदिर से गणेश भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। जो बस स्टैण्ड, सदर बाजार, चौधरी मोहल्ला, शिव बगीची, ग्राम पंचायत तिराहे होती हुई वापस बस स्टैण्ड होते हुए नव दुर्गा मंदिर पहुंची। जहां शोभायात्रा का विसर्जन हुआ। शोभा यात्रा के दौरान डांडिया नृत्य पर बालिकाओं एवं महिलाएं जमकर थिरकी। शोभा यात्रा के साथ समिति के सदस्य नरेश कुमार पाटीदार, अनिल गौतम, हेमराज दीक्षित, भगवान गोयल, चिरंजीलाल राठौड़, सीताराम राठौड़, देवेंद्र श्रीवास्तव देवकरण कापड़ी नरेंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।
….
किया प्रतिमा विसर्जन
भाड़ौती. कस्बे में छह दिवसीय भंडारे का समापन गणेशजी की शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ। गणेश सेवा समिति की ओर से आयोजित महोत्सव में भजन संध्या भंडारे का आयोजन किया गया। सात किलोमीटर की पैदल यात्रा के दौरान डेढ़ क्विंटल गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे के साथ सभी भक्त बनास नदी पहुंचे। गणेश सेवा समिति के कार्यकर्ताओं पूरण गर्ग, लच्छू सिंह गुर्जर, मस्तराम योगी, विजेंद्र महावर, बत्तीलाल मास्टर मुरारी गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में आसपास के सभी गांव के लोगों ने सहयोग किया। भगवान गणेश की प्रतिमा का मुख्य बाजार में शोभायात्रा के साथ बनास नदी पर स्थित काला खेजड़े पर गणेश प्रतिमा के साथ करीब 500 लोग नाचते गाते पहुंचे। विसर्जन से पहले पंडित द्वारा प्रतिमा की पूजा अर्चना की। जयकारों के साथ बनास नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
निकाली शोभायात्रा

सवाईमाधोपुर. कस्बे में विनायक सेवा समिति एवं द रियल हीरोज सामाजिक संगठन के तत्वावधान में गणेश शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा से पहले गणेशजी के 51 किलो लड्डू का भोग ग्राम पंचायत की ओर से लगाया। शोभायात्रा की शुरुआत प्रधान मनोरमा शुक्ला, सरपंच रुक्मिणी देवी, पूर्व केबिनेट मंत्री अशोक बैरवा, उपसरपंच रामवतार मथुरिया, कांग्रेस जिला महामंत्री गोविंद शुक्ला आदि ने मिलकर की। शोभायात्रा कस्बे के शिवालय मंदिर परिसर से शुरू होकर पुराने बाजार से होते हुए पटवार घर, मुख्य बाजार, शीतला माता, शुुक्ला कॉलोनी, तहसील के सामने होते हुए गीता भवन पहुंची। इस दौरान कस्बे में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में गणेशजी,शंकर पार्वती, राम सीता आदि की झांकिया सजाई गई। इस मौके पर रमाकान्त जैन, रामबाबू विजय, विक्रमादित्य तिवाड़ी, कमलेश तेहरिया, अतुल दुबे आदि मौजूद रहे।
लोगों ने पाई प्रसादी
सवाईमाधोपुर. कस्बे की लक्ष्मण सेवा समिति के तत्वावधान में कौरवा के भैरू मंदिर परिसर के पास त्रिनेत्र गणेशजी के पैदल यात्रियों के लिए भण्डारा लगाया गया। आयोजन से जुड़े रवि मिश्रा, रेवती, आदि ने बताया कि भैरू मंदिर में सुबह 4 बजे से ही यात्रियों की आवाजाही होने लगी। भण्डारे में हजारो लोगों ने प्रसाद पाई। इस मौके पर सीताराम गुर्जर, कुलदीप सिंह जादौन आदि मौजूद थे।
घर घर गूंजे गजानन के जयकारे

बामनवास. कस्बा सहित उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार परम्परागत रूप से मनाया गया। इस मौके पर रिद्धि-सिद्धि के दाता अष्ट विनायक की घर-घर पूजा-अर्चना हुई। लोगों ने अपने घरों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर गजानन की पूजा कर प्रसादी वितरित की। छोटे बच्चे हाथों में डंडा लेकर डंडा चौथ भादुड़ी करते हुए मंदिर में पहुंचे। उपखण्ड के रिवाली, सुकार, अमावरा, भांवरा, लिवाली, पिपलाई, ककराला एवं मीना कोलेता आदि गांवों में गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाय गया।
वजीरपुर . उपखंड क्षेत्र के गांव सेवा में गुरुवार को श्री गणेश भक्त मंडल सेवा के तत्वावधान में गणेश महोत्सव की शुरुआत की गई। इस दौरान गणेशजी की स्थापना कर गांव के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिला, बड़े एवं बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया गणेश भक्त मंडल की ओर से हर बार गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है। गणेश विसर्जन होने तक रोज रात्रि कालीन समय में भजन संध्या व झांकी के आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर शिव लहरी शर्मा, शिवराम, परमानंद शर्मा, मुनीराम, रामनरेश, संतराम, श्रीनिवास, विवेक, पवन, प्रेमसिंह, सतीश, पप्पू, मनमोहन एवं लखन आदि मौजूद रहे।
रवाना हुई त्रिनेत्र गणेश पदयात्रा

बहरावण्डा खुर्द. कस्बे के श्री गणेश मंदिर से पूजन कर त्रिनेत्र गणेशजी की छठीं पैदल यात्रा गुरुवार को रवाना हुई। सांवरिया सेठ कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीगणेश यात्रा ध्वज का पूजन मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता मंच सदस्य मिथलेश मिश्रा एवं श्री सांवरिया सेठ समिति की महिला संयोजक विमला जांगिड़ ने किया। अध्यक्षता सरपंच रमेश गोयल ने की। इस दौरान सांवरिया सेठ समिति के संरक्षक गिर्राज जयबाला, कोषाध्यक्ष सीताराम सैनी, उपाध्यक्ष गोपाल सैनी, भामाशाह विजेन्द्र मीणा, विनोद बना, संयोजक महेश मिश्रा सहित कई मौजूद थे।
गणेश की स्थापना की
बहरावण्डा खुर्द. कस्बे के महाजन मोहल्ले में ग्वाल-बाल टोली ने गणेश चतुर्थी पर बाल गणेश सेवा समिति का गठन कर मोहल्ले में गणेश प्रतिमा की स्थापना की। समिति में अध्यक्ष विवेक मंगल, उपाध्यक्ष पीयुष गौतम, कोषाध्यक्ष बिहारी मंगल, महामंत्री विवेक एवं सदस्य आशीष, वरुण, केशव, शिवम, चिराग, मोक्ष को मनोनीत किया गया। ये जानकारी चितवन गौतम ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो