scriptगांधी-शास्त्री को किया याद, हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा | Gandhi-Shastri did remember, the Sagrahma Rama Sabha | Patrika News

गांधी-शास्त्री को किया याद, हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 03, 2018 12:05:13 pm

Submitted by:

Subhash

www.patrika.com/rajasthan-news

patrika

बजरिया स्थित गुलाब बाग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी, स्काउट व विद्यार्थी।


सवाईमाधोपुर. जिलेभर में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान विभिन्न संगठनों व स्कूलों में कई कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालय पर बजरिया स्थित गुलाब बाग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई।
इसमें जिला कलक्टर पीसी पवन, नगर परिषद सभापति डॉ.विमला शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान, जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा सहित अन्य अधिकारियों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर सूत की माला पहनाई गई। इसके बाद कलक्टर ने हम्मीर सर्किल पर श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसी प्रकार रणथम्भौर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गांधी व शास्त्री की तस्वीर के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई।
इसमें प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वैभव गहलोत प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं आईटी सेल के संयोजक दानिश अबरार, प्रदेश कांग्रेस के सचिव डॉ.अजीज आजाद, डॉ. मुमताज अहमद, लक्ष्मीकुमार शर्मा, जमील अहमद, मंजू शर्मा, रमेश पंसारी, विनोद जैन आदि वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को गांधी एवं शास्त्री के आदर्शों पर चलने की नसीहत दी। इसी प्रकार शहीद कैप्टन रिपुदमनसिंह राजकीय महाविद्यालय में दोनों महापुरुषों की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 84 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम में शिविर प्रभारी डॉ.ओपी शर्मा व कॉलेज छात्र-छात्राएं मौजूद थे। सिविल लाइन स्थित एक निजी स्कूल में गांधी जयंती पर भाषण व गायन प्रतियोगिताएं हुईं। इस दौरान प्रधानाचार्य रीना सोनी लॉयन्स क्लब अध्यक्ष दीपक खट्टर, हनुमान शर्मा आदि मौजूद थे। इसी प्रकार भाजपा कुस्तला मण्डल के तत्वावधान में पंचायत परिसर में गांधी जयंती पर श्रमदान किया। कार्यक्रम में कुस्तला मण्डल अध्यक्ष रामप्रसाद जांगिड़, महामंत्री कैलाशचंद सैनी, सत्यनारायण शर्मा आदि मौजूद थे। इसी प्रकार विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में खण्डार में न्यायालय परिसर मे गांधी जयंती मनाई गई। इस दौरान अधिवक्ता तापस सोनी, कनिष्ठ सहायक रजनीशकुमार शर्मा, रमेशचंद तेहरिया, अंजनी कुमार तेहरिया आदि मौजूद थे। रेलवे कॉलोनी में एक निजी स्कूल में गांधी जयंती मनाई गई।
गांवों में हुए आयोजन
खिरनी. कस्बे में ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती पर मनाई। इस दौरान प्रवक्ता प्यारसिंह गुर्जर, रामस्वरूप मीणा, अफजल अली आदि मौजूद थे।
भाड़ौती. कस्बे में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय भाड़ौती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान युवा एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामराज मीणा, देशराज मीणा, हुकमकेश टाटू आदि मौजूद थे।
भगवतगढ़. कस्बे सहित आस-पास के गांवों के निजी एवं सरकारी स्कूलों में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई। इस अवसर पर कई स्कूलों में प्रतियोगिताएं भी हुई।

छाण. बहरावण्डा खुर्द के सरस्वती माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिवचरण बैरवा आदि मौजूद थे।
पीपलदा. कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलदा में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। अध्यापकों ंव छात्र छात्राओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
बच्चों ने निकाली रैली
शिवाड़. कंवरपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर शिक्षक राकेश बैरवा, रमेशचंद्र योगी ने गांधी व शास्त्री के बारे में बताया। ईसरदा के सरस्वती माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने रैली निकाली। सारसोप के ज्ञान ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती मनाई।
बाटोदा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया। बरनाला में स्थित राजकीय एकलव्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बालक बालिकाओं ने गांधी के जीवन प्रसंग सुनाए। इधर अरावली कॉलेज बाटोदा में प्राचार्य डॉ मनोहर लाल मीना ने गांधी के जीवन के बारे में बताया।
बौंली. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख श्योपाल माली, ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान मीणा, रामअवतार मंगल, सलीम मिर्जा आदि उपस्थित रहे। तालुका विविध सेवा समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह मीणा के निर्देशानुसार एक निजी स्कूल में पैनल अधिवक्ता श्रीनारायण मीणा, मोहम्मद जाहिद शिर्वानी और पैरा लीगल वालंटियर धर्मेंद्र मीणा, मनीष कुमार जाट ने विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया।
शिक्षकों का किया सम्मान
चौथ का बरवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सरपंच शीतल पहाडिय़ा थी। अध्यक्षता समाज सेवी कमलेश पहाडिय़ा ने की। इस दौरान 11 शिक्षकों का सम्मान किया गया। विद्यालय की सफाई कर रैली निकाली। इसके बाद गांधी चौराहा पर सरपंच ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान कार्यक्रम में ट्रस्ट सदस्य शक्ति सिंह, वार्ड पंच प्रेमशंकर चन्देल, बाबू माली, राकेश पहाडिय़ा, प्रधानाचार्य बृजलाल मीना आदि मौजूद रहे। वक्ताओं ने गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणा लेने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो