scriptगणेश पदयात्रा रवाना | Ganesh Padayatra is off | Patrika News

गणेश पदयात्रा रवाना

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 10, 2018 12:14:12 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

www.patrika.com/rajasthan-news

मुख्य अतिथि व मौजूद अन्य।

चौथ का बरवाड़ा के ईसरदा गांव में यात्रा को रवाना करते मुख्य अतिथि व मौजूद अन्य।

चौथ का बरवाड़ा. तहसील क्षेत्र के ईसरदा में रविवार को पैदल गणेश यात्रा रवाना की गई। मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक बैरवा ने यात्रा को झण्डा पूजन कर रवाना किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य देवीशंकर गुर्जर, हंसराज मीना, ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण मीना, ईसरदा सरपंच सरिता विधूड़ी, मेमराज मीना, मुकेश नावरिया, आशाराम मीना, मोतीलाल मीना, कमलेश मीना, मनीष गौतम, अरशद देशवाली, रमेश, दीपक सैनी, अमरधन, इकबाल खान, बनवारी बैरवा सहित कई मौजूद रहे।

पदयात्रा आज होगी रवाना
बौंली. ग्राम बांसड़ा बनेसिंह से सुबह ९ बजे त्रिनेत्र गणेश रणथम्भौर के लिए पदयात्रा रवाना होगी। ग्रामीण जोधराज सिंह ने बताया कि यात्रा मंगलवार को गणेश मंदिर पहुंचेगी। कोषाध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि यात्रा में 100 से अधिक यात्री भाग लेगे।

तेजाजी मेले की तैयारियां शुरू
मित्रपुरा. कस्बे में स्थित वीर तेजाजी महाराज के मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां रंगाई पुताई सहित यात्रियों के लिए वीर तेजाजी सेवा समिति की ओर से व्यवस्था की जा रही है। कार्य कर्ता नाथू माली ने बताया कि 18 सितंबर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 19 सितंबर को मेले का आयो जन होगा।

बैठक हुई
रवांजना चौड़. वीर तेजाजी मंदिर पर रविवार को सरपंच कमलेश माली की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 19 सितम्बर तेजा दशमी पर भरने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर चर्चा की। इस दौरान कलाम मोहम्मद, प्रेमराज माली, राजेन्द्र चोपदार आदि मौजूद रहे ।
शिव पुराण कथा वाचन 13 से तैयारियां जोरों पर

सवाई माधोपुर. शिवाड़ स्थित दश हरा मैदान में 13 सितम्बर से शिव पुराण कथा शुरू होगी। इस दौरान सुबह 11 बजे गौतम आश्रम से मंगलकलश व शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान चातुर्मास कर रहे भान पुरा पीठ के शंकराचार्य दिव्यानंद जी महाराज दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कथा का वाचन करेंगे। वहीं 23 व 24 सितम्बर को अखिल भार तीय संत सम्मेलन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो