scriptगंगापुरसिटी को मिला नया थाना | Gangapurcity gets new station | Patrika News

गंगापुरसिटी को मिला नया थाना

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 06, 2018 05:13:54 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . गंगापुरसिटी शहर की सुरक्षा का जिम्मा अब दो थाने संभालेंगे। शहर में उदेई मोड़ थाना बुधवार रात्रि 12 से शुरू हो गया। नए थाने पर स्टाफ ने रात्रि से ड्यूटी शुरू कर दी। करीब ढाई लाख की आबादी की सुरक्षा का जिम्मा अभी तक एक ही थाना संभाल रहा था। इसको लेकर पत्रिका ने ४ सितम्बर के अंक में ‘सुरक्षा’ को आबादी की चुनौती’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को नया थाना खोलने के आदेश जारी कर दिए।

gangapurcity news

गंगापुरसिटी को मिला नया थाना

गंगापुरसिटी . गंगापुरसिटी शहर की सुरक्षा का जिम्मा अब दो थाने संभालेंगे। शहर में उदेई मोड़ थाना बुधवार रात्रि 12 से शुरू हो गया। नए थाने पर स्टाफ ने रात्रि से ड्यूटी शुरू कर दी। करीब ढाई लाख की आबादी की सुरक्षा का जिम्मा अभी तक एक ही थाना संभाल रहा था। इसको लेकर पत्रिका ने ४ सितम्बर के अंक में ‘सुरक्षा’ को आबादी की चुनौती’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को नया थाना खोलने के आदेश जारी कर दिए।

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में पुलिस चौकी उदेई मोड़ को नवीन पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई थी। इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई थी, लेकिन थाना खुलने का काम ठंडे बस्ते मेें था। इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसमें बताया कि ढाई लाख की आबादी का बोझ एक मात्र थाने पर है। साथ ही यह भी बताया गया कि शहरी थाने पर दर्ज होने वाले ५०० मुकदमों को अधिकतम माना जाता है, जबकि गंगापुरसिटी कोतवाली थाने में ८००-९०० के बीच मामले दर्ज हो रहे हैं। आबादी और अपराध को देखते हुए नए थाने की सख्त दरकार है।

नए थाने पर लगाया स्टाफ


गंगापुरसिटी में बुधवार रात्रि से शुरू हुए उदेई मोड़ थाने पर पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह ने स्टाफ तैनात कर दिया। उदेई मोड़ थाने के नए प्रभारी एसआई रमेश सिंह को यहां चौकी महूकलां से लगाया गया, लेकिन देर रात्रि को उनके तबादला आदेश जिले से बाहर के हो गए। इसके बाद सीनियर एएसआई को कार्यवाहक थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया। नए थाने पर एएसआई नरेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, रामस्वरूप गुर्जर, हैड कांस्टेबल शिवदयाल, समय सिंह एवं जगराम को लगाया है। इसके अलावा कांस्टेबलों की तैनाती की गई है।

यह रहेगा इलाका


नए थाने का विधिवत शुभारंभ बुधवार रात्रि को किया गया। पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच थाने का शुभारंभ कराया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने नए थाने की व्यवस्थाएं देखते हुए स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शहर में खुले नए थाने के क्षेत्र का भी बंटवारा कर दिया गया। शहर में वार्ड नंबर १, २, ५ तथा २७ से लेकर ४५ वार्ड तक का हिस्सा नए थाना क्षेत्र में आएगा।

एसपी समीर कुमार सिंह ने बताया कि गंगापुरसिटी में नया थाना खोलने के आदेश बुधवार को जारी हो गए। अब उदेई मोड़ गंगापुर में दूसरा थाना होगा। इससे कामकाज में सहूलियत होगी। हम सुरक्षा की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो