scriptछात्राओं ने निकाली ललकार रैली | Girl students took out a rally | Patrika News

छात्राओं ने निकाली ललकार रैली

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 05, 2019 09:15:13 pm

Submitted by:

Rajeev

बामनवास (गंगापुरसिटी) . हैदराबाद में युवती एवं टोंक जिले में बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की वारदातों के विरोध में गुरुवार को यहां स्कूली छात्राओं की ओर से ललकार रैली निकाली गई।

छात्राओं ने निकाली ललकार रैली

छात्राओं ने निकाली ललकार रैली

बामनवास (गंगापुरसिटी) . हैदराबाद में युवती एवं टोंक जिले में बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की वारदातों के विरोध में गुरुवार को यहां स्कूली छात्राओं की ओर से ललकार रैली निकाली गई।


रैली का नेतृत्व हिंदू सनातन मंच के पदाधिकारियों ने किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने रैली में हिस्सा लेते हुए नारेबाजी के माध्यम से प्रशासन को चेताया कि देश में इस तरह की घटनाओं को अब वे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। कानून की ढिलाई के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब कानून काम नहीं करेगा तो उनको स्वयं को सडक़ों पर उतरना पड़ेगा।
रैली विद्यालय परिसर से रवाना होकर मुख्य बाजार, सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड होते हुई तहसील कार्यालय के सामने पहुंची। यहां छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सरकार से दुष्कर्म के आरोपितों को तुरंत फांसी की सजा देने की मांग की। रैली में हिन्दू सनातन मंच के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री पंडित बुद्धिप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फूलकेश त्यागी एवं हरिओम शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

पिपलाई . कस्बे के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हैदराबाद एवं टोंक में हुई दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी हेमराज पेरिडवाल को ज्ञापन दिया। बजरंग दल के प्रमुख उदम सिंह अदाणा ने बताया कि हैदराबाद और राजस्थान के टोंक जिले के खेड़ली में दुष्कर्म करने के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि आरोपियों को फांसी नहीं हुई तो बजरंग दल कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरेंगे। इस दौरान बजरंग दल के छात्र संघ प्रमुख ऋषभ शर्मा, अरविंद जैमिनी, दिलखुश मीणा, हनुमान गौड़, राकेश शर्मा, पिंटू वैष्णव, विजेंद्र जायसवाल, जीतू योगी, सुमक जांगिड़, राजकुमार सिसोदिया, लाला वैष्णव एवं सर्वेश राय आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो