scriptगोज्यारी हत्याकांड: 36 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज | Gojiari murder case: case registered against 36 people for murder | Patrika News

गोज्यारी हत्याकांड: 36 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 23, 2020 08:08:08 pm

Submitted by:

rakesh verma

गोज्यारी हत्याकांड: 36 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज
– आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी विभिन्न जगहों पर दबिश
मलारना डूंगर. थाना क्षेत्र के गोज्यारी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े में ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की हत्या के बाद गत रविवार देर रात पुलिस ने नेतराम पुत्र गोकुल गुर्जर की रिपोर्ट के आधार पर 36 लोगों को नामजद करते हुए इनके खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।

गोज्यारी हत्याकांड: 36 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज

गोज्यारी हत्याकांड: 36 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज

गोज्यारी हत्याकांड: 36 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज

– आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी विभिन्न जगहों पर दबिश

मलारना डूंगर.
थाना क्षेत्र के गोज्यारी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े में ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की हत्या के बाद गत रविवार देर रात पुलिस ने नेतराम पुत्र गोकुल गुर्जर की रिपोर्ट के आधार पर 36 लोगों को नामजद करते हुए इनके खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। उक्त मामले की जांच थानाधिकारी राकेश कुमार यादव करेंगे।
पुलिस के अनुसार जिन्सी, देवलाल, भरतलाल, पप्पू, बलराम, लोकेन्द्र पुत्र कैलाश चंद, वीरेन्द्र पुत्र बलराम, हंसराज पुत्र मूलचंद, देवनारायण पुत्र प्रहलाद गुर्जर, रामनरेश पुत्र देवनारायण, पाईलेट पुत्र गिरदारी, बत्तीलाल पुत्र गिर्राज निवासी रायामोला, बलराम पुत्र चिंरजीलाल गुर्जर, केदार पुत्र रतन, रायसिंह पुत्र केदार, भरतराम पुत्र कल्याण, विजेन्द पुत्र घनश्याम, ज्ञानसिंह पुत्र जगराम, सहित 36 जनों के खिलाफ हत्या के आरोप सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

यह था मामला
थाना क्षेत्र के गोज्यारी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े में ट्रैक्टर से कुचल कर युवक मानसिंह की हत्या कर दी गई थी। रविवार देर रात पुलिस ने नेतराम पुत्र गोकुल गुर्जर की रिपोर्ट के आधार पर 36 लोगों को नामजद करते हुए इनके खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था। इधर, जयपुर सवाईमानसिंह चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती महिला की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो