पुलिस उप निरीक्षक पूरण सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम सूचना मिली की महूकलां में विधु वर्मा पत्नी विनोद वर्मा की टैंकर में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि मृतका कपड़े धोने के लिए टैंकर से पानी निकाल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से पानी से भरे टैंकर डूब गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचायत नामा करा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मृतका विधु वर्मा लालसोट क्षेत्र में सरकारी अध्यापिका थी। जबकि पति विनोद वर्मा स्थानीय पंचायत समिति में ग्राम सचिव पद पर कार्यरत है। मृतका के दो छोटे बच्चे है। मृतका के पिता ने बेटी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत की आशंका व्यक्त की है। हालांकि अभी पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। मृतका के पिता अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस को उनकी बेटी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने की आशंका व्यक्त की है।
जीसीसीजी-गंगापुरसिटी. मृतक विधु वर्मा। जीसीसीएच-गंगापुरसिटी. पंचायत नामे की कार्रवाई करती कोतवाली पुलिस व मौजूद परिजन।