scriptएसडीएम से छुड़ा ले भागे बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली | Gravel-laden tractor trolley escaped from SDM | Patrika News

एसडीएम से छुड़ा ले भागे बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 21, 2019 11:23:17 am

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

बजरी खननकर्ताओं के हौसल बुलंद

एसडीएम से छुड़ा ले भागे बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

Tractor trolley escaped from SDM

चौथ का बरवाड़ा. तहसील क्षेत्र में बजरी खननकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासनिक अधिकारियों से भी बजरी खननकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार देर शाम को हुआ। उप जिला कलक्टर राहुल सैनी सारसोप के राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई कर मंगलवार शाम को चौथ का बरवाड़ा लौट रहे थे।

इस दौरान डिडायच व गुणशीला मार्ग से होकर अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर रही थी। ऐसे में उप जिला कलक्टर ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया तथा थाने पर सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बजरी खननकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर भाग गए।

देरी से पहुंची पुलिस
इधर उप जिला कलक्टर सैनी ने बताया कि अवैध बजरी खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवा कर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन थाना पुलिस फाटक लगने के कारण देरी से पहुंची। इस बीच बजरी खननकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर भाग गए। थाना प्रभारी सोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही जाप्ते के साथ थाना पुलिस की गाड़ी रवाना हो गई थी, लेकिन जयपुर बयाना ट्रेन आने के कारण पांवाडेरा फाटक लगी हुई थी। जिसके कारण पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो