scriptगुरु का दर्जा ईश्वर से बड़ा | Guru's status is greater than God | Patrika News

गुरु का दर्जा ईश्वर से बड़ा

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 06, 2018 01:17:49 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

सम्मानित करती पूर्व केन्द्रीय मंत्री।

ग्रामीण महिला विद्यापीठ में शिक्षक को सम्मानित करती पूर्व केन्द्रीय मंत्री।

सवाईमाधोपुर. जिले भर में बुधवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थाओंं में संगोष्ठी हुई। राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय साहूनगर में प्रधानाध्यापक ने राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुल्तान सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ.ओपी शर्मा , डॉ. हरिचरण मीना आदि ने विचार व्यक्त किए । राजकीय कन्या महाविद्यालय में डॉ. राजेश शर्मा, मनीषा शर्मा, डॉ. आरती भदौरिया, विजय सिंह मावई आदि ने विचार व्यक्त किए।
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान हर्षिता कुमावत , समीक्षा शमार्,ं नेहा तिवारी, वर्षा शर्मा सपना बैरवा आदि मौजूद थे। एबीवीपी की ओर से पीजी कॉलेज में तिलक लगाकर शिक्षकों का अभिनंदन किया। इस दौरान अमन चौधरी, दिनेश मीणा, चंंचल शर्मा आदि मौजूद थे।इसी क्रम में मैनपुरा स्थित ग्रामीण महिला विद्यापीठ में संगोष्ठी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

छाण. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाण में छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया। शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रभुदयाल बैरवा सहित कई मौजूद थे।


भगवतगढ़. कस्बे के शिवाजी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच मुकेश मीना एवं सेवानिवृत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जैन मुख्य अतिथि थे। विद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों को नकद राशि एवं शॉल भेंट की। इसके अलावा राउमावि धमून कलां, राउमावि सुनारी, राउमावि नींदड़दा आदि में भी शिक्षक दिवस मनाया।

बाटोदा. क्षेत्र में बुधवार को विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने विद्यालयों में शिक्षकों का सम्मान किया।
भाड़ौती. कस्बे में स्थानीय श्रीपूनीराम मैमोरियल कॉलेज व विवेकानंद सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. शकुंतला मीणा सहित कई मौजूद थे।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में बुधवार को सरकारी तथा निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस कार्यक्रम हुए। विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो