scriptजाखोलास में दो माह से हैण्डपंप खराब | Handpump spoiled for two months in Jakholas | Patrika News

जाखोलास में दो माह से हैण्डपंप खराब

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 25, 2018 11:14:10 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

जाखोलास में दो माह से हैण्डपंप खराब

patrika

जाखोलास कलां गांव में खराब पड़ा हैण्डपंप।

बाटोदा. जाखोलास कलां गांव में दो माह से हैण्डपंप खराब होने से लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रैगर ढाणी निवासी हंसराज रैगर ने बताया कि ढाणी का हैण्डपंप पिछले दो माह से खराब होने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं देने से परेशानी बढ़ती जा रही है।
दो माह से उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद
मित्रपुरा. ग्राम पंचायत बोरदा में 2 माह से उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है। इससे मरीजों को मित्रपुरा व दतवास जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कार्यरत एएनएम मंजू सांवरिया मातृत्व अवकाश पर जाने के बाद कोई भी दूसरी एएनएम की व्यवस्था नहीं की गई है। 9 फरवरी को जिला कलक्टर को रात्रि चौपाल में भी इस बारे में अवगत करवाया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इससे बोरदा बांसपरसा, कोटड़ा एवं सोयला के मरीजों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने तत्काल यहां पर एएनएम लगाने की मांग की है।
मॉडल विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
खण्डार. राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालय जयसिंहपुरा में सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है । प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि खण्डार ब्लॉक में एकमात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यार्थी नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन फार्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 से 12 मार्च तक विद्यालय में जमा करवा सकतें हैं । आवेदन कक्षा 6 से नौ तक की कक्षाओं के लिए ही मांगे जा रहे है । कक्षा 6 में 80 सीटों पर बालिकाओं को 55 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश
दिया जाएगा।
यातायात जागरूकता रैली आज
खण्डार . कस्बे में माथुर वैश्य युवादल की ओर से यातायात रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान व विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य होगें। यातायात रैली में सर्वसमाज के लोग के द्वारा अपनी बाइकों पर हेलमेट पहने होंगे। यह जानकारी महेश मथुरिया ने दी ।
यातायात जागरूकता रैली आज
खण्डार . कस्बे में माथुर वैश्य युवादल की ओर से यातायात रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान व विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य होगें। यातायात रैली में सर्वसमाज के लोग के द्वारा अपनी बाइकों पर हेलमेट पहने होंगे। यह जानकारी महेश मथुरिया ने दी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो