कड़ी मेहनत से मिलती है ‘सफलता’
गंगापुरसिटी . किसी भी समाज की उन्नति के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा ही वह औजार है जिसके माध्यम से व्यक्ति का सर्वागींण विकास संभव है। यह बात पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कही। गुर्जर रविवार को आशीर्वाद मैरिज होम में राजपूत (पूर्विया) युवा संगठन उदेई कलां एवं गंगापुरसिटी की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

- राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह
गंगापुरसिटी . किसी भी समाज की उन्नति के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा ही वह औजार है जिसके माध्यम से व्यक्ति का सर्वागींण विकास संभव है। यह बात पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कही। गुर्जर रविवार को आशीर्वाद मैरिज होम में राजपूत (पूर्विया) युवा संगठन उदेई कलां एवं गंगापुरसिटी की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने प्रतिभाओं से अनुशासन में रहते हुए कड़ी मेहनत कर लक्ष्य साधने की बात कही। इस दौरान कक्षा १० वीं, १२ वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर की प्रतिभाओं एवं नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले रौसी गांव निवासी कुलवंत सिंह चंदेल एवं अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता कर रहेे हरिसिंह कर्णावत एवं विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति संगीता बोहरा, दीपक नरूका व सीताराम सिसोदिया ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान समाजसेवी मुकेश जनकावत ने समाज की प्रतिभाओं द्वारा आरएएस एवं आईएएस की परीक्षा मेें सफलता प्राप्त करने पर क्रमश: २१ व ५१ हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, जयसिंह सिसोदिया, सुमेर सिंह, बाबूलाल कर्णावत, रामअवतार राजपूत, खेमराज सिंह चौहान, विष्णु गौड़, गिर्राज गौत्तम, विजय चौहान, मानसिंह एवं प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज